67th SGFI: अंडर-14 फुटबॉल में झारखंड की बालिका टीम विनर, लडकों की टीम बनी उप विजेता

Ranchi: भगवान बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 17 जनवरी से शुरू हुए 67वें SGFI राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में रविवार को अंडर- 14 वर्ग (बालक, बालिका) का फाइनल मैच खेला गया. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल को 6-0 से शिकस्त देकर झारखंड की बालिका टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया. साथ ही U-14 बालिका वर्ग में झारखंड चैंपियन बन गया.

वहीं U-14 बालक वर्ग मुक़ाबले  में बिहार और झारखंड के बीच हुए मैच में बिहार ने झारखंड को 2-0 से हरा दिया. साथ ही SGFI U-14 नेशनल फुटबॉल 2023-24 का खिताब अपने नाम कर लिया. विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण समारोह में पेयजल आपूर्ति मंत्री मिथिलेश ठाकुर, खेल निदेशक सुशांत गौरव, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी, राज्य शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल विभाग के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

फाइनल में यह रही झारखंड की बालिका टीम

अनुष्का कुमारी (कप्तान), सिमरन कुमारी, आयुषी कुमारी, सुचिता उरांव, राजनंदिनी कुमारी, सोनल मुंडा, रंजीता हेंब्रम, दीपिका कुमारी, प्रीति कुमारी, वीणा कुमारी, रीमा कुमारी, सबर्णी कुमारी, सुनैना टुडू, गौरी सिंह, उषा उरांव, मैरी हांसदा, आरती कुमारी, मौतोषी मंडल.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours