67th SGFI: 17 जनवरी से 19 फरवरी तक देश भर के स्कूली बच्चे रांची में दिखाएंगे हुनर

1 min read

Ranchi: देश भर के स्कूलों के बच्चे 17 जनवरी से 19 फऱवरी तक 67वें राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता (SGFI 2023-24) में अपना हुनर दिखाने को रांची में होंगे. इस दौरान वे फुटबॉल (अंडर-14), कबड्डी (अंडर-14), वुशु (अंडर-17 और 19), साइकिलिंग (अंडर-17,19) और स्केटिंग (अंडर-11,14,17,19) जैसे खेलों में पदकों के लिए जोर आजमाइश करेंगे.
इसे भी पढ़ें: 

इस संबंध में जानकारी देते झारखंड शिक्षा परियोजना पर्षद (JEPC) की परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता के लिए शिक्षा विभाग, झारखंड की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसमें देशभर के प्रतिभागी शामिल होंगे. सभी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खेलगांव, होटवार (रांची) में होगा. इसमें खेल विभाग, झारखंड का भी सहयोग मिलेगा. इस मौके पर जेइपीसी के धीरसेन ए सोरेंग, झारखंड ओलंपिक संघ के शिवेंद्र दुबे भी उपस्थित थे.

स्कूल से नेशनल लेवल तक हुनरमंदों को सामने लाने की कोशिश

किरण कुमारी पासी ने कहा कि 67वें SGFI के जरिये राज्य के सुदूरवर्ती गांवों से खेल प्रतिभाओं को निकालकर राष्ट्रीय स्तर तक लाने की कोशिश है. पिछले कुछ समय से खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के जरिये स्कूलों में ड्रॉप आउट रोकने में भी मदद मिलने लगी है. पहले स्कूलों में केवल पढ़ाई की बात होती थी, खेल कहीं चर्चा में विशेष तौर पर नहीं होता था. अब स्कूलों में फिजिकल टीचर भी हैं. खेल उपकरण और आयोजन के लिए स्कूलों को राशि आवंटित की जा रही है. आने वाले समय में खेलों को लेकर और भी कई प्रयास होने हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में किए गये प्रयासों का नतीजा है कि SGFI में यहां के बच्चे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब आगे दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं में खेल उपलब्धियों के आधार पर खिलाड़ियों को विशेष अंक दिए जाने का भी प्रयास है. इससे उन्हें आगे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और नौकरी हासिल करने में भी मदद मिलेगी.

इस डेट में होगा इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

रांची में 67वें SGFI खेल प्रतियोगिताओं के तहत 17-21 जनवरी तक फुटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इसके अलावा 24-28 जनवरी तक कबड्डी और वुशु, 31 जनवरी से 4 फरवरी तक खो-खो, 8-12 फरवरी तक साइकिलिंग और 15-19 फरवरी तक स्केटिंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours