Ranchi: झारखंड पशुपालन विभागीय ए.आई कर्मचारी संघ ने पशुपालन विभाग, झारखंड से उनकी बेहतरी के लिए कदम उठाए जाने की फऱियाद लगायी है. सोमवार को संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सात सूत्री मांगों को लेकर केके तिवारी, मुख्य अनुदेशक सह स्टेट नोडल अफसर को एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में शामिल मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, प्रदेश सचिव चंद्रशेखर यादव सहित अन्य ने उनसे अपील करते कहा कि विभाग के अंतर्गत ए.आई कर्मचारियों को मासिक मानदेय मिलता है जिसे 15000 किया जाना चाहिये. बढ़ती महंगाई के अनुरूप ऐसा जरूरी है. साथ ही पशु चिकित्सा के कार्यों को देखते 65 वर्षों तक सेवा की गारंटी ए.आई कर्मियों की तय हो.
संघ की ओर से अजय मिश्रा ने आग्रह करते कहा कि प्रति ए.आई के लिए प्रोत्साहन राशि को 100 रुपये तक किया जाना चाहिये. विभागीय प्रतिवेदन ऑनलाईन भेजने की प्रक्रिया के कारण सभी कर्मियों को टैब या उच्च क्वालिटी का मोबाइल विभाग के स्तर से मिले. हर माह के पहले सप्ताह में कर्मियों को मानदेय, प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो. वर्तमान व्यवस्था में ओटीपी के चलते साइबर क्राइम का डर किसानों, कर्मियों में सताने लगा है. ऐसे में इसकी बजाय कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. पूर्व के बकाये मानदेय, प्रोत्साहन राशि, मोबाईल रिचार्ज वगैरह की राशि जो अगस्त 2019 से बकाया है, उसका भुगतान हो. प्रतिनिधिमंडल को मुख्य अनुदेशक ने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर सीइओ, जेएसआईए (कृषि, पशुपालन विभाग) के वापस रांची लौटने पर विचार होगा.
A.I कर्मचारी संघ ने पशुपालन विभाग से लगायी फरियाद, 1500 रुपये की बजाए मिले 15000 रुपये का मानदेय

+ There are no comments
Add yours