Ranchi: झारखंड में कांग्रेस की राज्य में एकमात्र चाईबासा से सांसद गीता कोड़ा बीजेपी में शामिल हो गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.
2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनी गई थी सांसद
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सिंहभूम लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर गीता कोड़ा ने इस सीट से कांग्रेस को फिर से नया जीवन दिया था. झारखंड से वह पार्टी की एकमात्र सांसद थी. हालांकि जनवरी 2022 में देश के गृह मंत्री अमित शाह जब चाईबासा दौरे पर आए थे. तभी से गीता कोड़ा की बीजेपी में शामिल होने की खबरे सामने आने लगी थी. लेकिन उन्होंने हमेशा इसपर विराम लगाने का किया. और आल इज वेल की बात कही लेकिन इस बार बीजेपी में शामिल होकर तमाम अटकलों पर अब विराम दे दिया है. संभावना है कि अगले चुनाव में वह इस सीट से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी.