CCL की कोलियरी से बाइक व साइकिल के जरिए प्रतिदिन होती है सैकड़ों टन कोयले की चोरी, आखिर कौन जिम्मेदार

1 min read

Bermo: बेरमो के CCL कथारा एरिया की कोलियरियों से बाइक एवं साइकिलों के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ो टन कोयले की चोरी का धंधा परवान पर है. बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल, पेटरवार एवं पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्रों से बोकारो एसपी की लाख दबिश के बाद भी जारी है.गोविंदपुर एवं जारंगडीह कोलियरी से प्रतिदिन 200 टन से ज्यादा की चोरी होती है.

सीसीएल के कथारा एरिया अंतर्गत गोविंदपुर-स्वांग कोलियरी के ओपन कास्ट एवं जारंगडीह कोलियरी तथा जारंगडीह रेलवे साइडिंग से प्रतिदिन 200 टन से ज्यादा कोयले की चोरी खुलेआम की जा रही है. लगातार हो रही कोयले की चोरी से एक ओर जहां सीसीएल प्रबंधन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर राजस्व का नुकसान अलग से उठाना पड़ रहा है.

गोविंदपुर-स्वांग के ओपन कास्ट से साइकिलों एवं बाइकों से कोयले की चोरी करने वाले रात्रि एक बजे से ही कोलियरी में सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर चोरी के कार्य में लग जाते हैं.सुबह के सात बजे तक ऐसे सभी कोयला की चोरी करनेवाले गिरोह के लोग दो ट्रिप कोयला की चोरी कर उसे पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत मानपुर,काछो,पिपरा तथा हजारीबाग जिला के बिष्णुगढ़ थाना अंतर्गत नरकी,डोमाबेड़ा,तिलैया,गझंडी आदि के डीपूओं में पहुंचा देते हैं.

जारंगडीह कोलियरी एवं रेलवे साइडिंग से हो रही कोयले की चोरी को साइकिलों के द्वारा असनापानी एवं खेतको के बीच दामोदर नदी पर बने ब्रिज के उस पार पेटरवार थाना में चलाये जा रहे डिपो में जमा किया जाता है. ब्रिज के उस पार कोयले के डीपों की सैकड़ों मंडी बेखौफ दिन के उजाले में चलायी जा रही है. उक्त मंडी से स्कूटरों के द्वारा कोयला को ले जाने को कार्य किया जाता है.जबकि हजारीबाग जिला में चलने वाले डीपों में जमा कोयला को ट्रकों के द्वारा बिष्णुगढ़, हजारीबाग टाउन होकर बरही के रास्ते बिहार की मंडियों में भेज दिया जाता है.

प्रति बाइक 35 सौ रुपये की होती है वसूली

बोकारो थर्मल थाना के सीसीएल गोविंदपुर-स्वांग कोलियरियों से कोयले की चोरी कर उसे गोविंदपुर सीसीएल टीएच एवं टीसी कॉलोनी,हरिजन टोला,नयी बस्ती, कंजकिरो गंझू टोला,लुकूबाद,अरमो नदी धार एवं हथबजवा में जमा किया जाता है.उक्त स्थानों से बाइकों द्वारा कोयला को ले जाया जाता है.बाइक से अवैध कोयला के कारोबार में वर्तमान में साढ़े तीन सौ से ज्यादा बाइक लगे हुए हैं जिसमें से ज्यादातर बाइक चोरी के उपयोग किये जा रहें हैं.

अवैध कोयला ढ़ोनेवाले बाइकों से प्रति बाइक पुलिस की वसूली करने के लिए एरिया के अनुसार एजेंट रखें गये हैं.प्रति एजेंट प्रति बाइक 35 सौ रुपये की वसूली की जाती है जिसमें से संबंधित थानों की पुलिस को प्रति बाइक तीन हजार रुपये दिये जाते हैं. वसूली करनेवाला एजेंट प्रति बाइक 500 रुपये खुद रखने का काम करता है.

अरमो में एक क्रसर मालिक,कंजकिरों में एक पूर्व पंचायत प्रतिनिधि तथा बोकारो थर्मल में भी एक पंचायत प्रतिनिधि इस प्रकार की वसूली के कार्य में लगा हुआ है.पेंक नारायणपुर एवं बिष्णुगढ़ थाना से निकलने वाले ट्रकों से 90 हजार से एक लाख रुपये तक की वसूली मैनेज करने के नाम पर की जाती है.

वसूली करने वाले ऐसे एजेंटों को बोकारो थर्मल में पुलिस ने डीवीसी का आवास भी अवैध रुप से मुहैया करा रखा है.सूत्रों का कहना है कि ऐसे सभी वसूली के कार्य में लगे एजेंटों के मोबाइल को खंगाला जाय तो अवैध कोयला के एक नये रैकेट का भंडाफोड़ हो सकता है जो कि बाइकों के द्वारा जारी है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours