FIH हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर्स 2024: रांची पहुंची चिली की टीम, 13 जनवरी से जर्मनी से होगी टक्कर

1 min read

Ranchi: राजधानी रांची में 13 जनवरी से आयोजित FIH हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर्स 2024 में अपना टैलेंट दिखाने को चिली की महिला टीम रविवार को रांची पहुंची. इस दौरान रांची एयरपोर्ट पर वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें स्थान पर शामिल चिली टीम के खिलाड़ियों, कोच का हॉकी झारखंड और हॉकी इंडिया के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. पारंपरिक तरीके से स्वागत के अलावा ढोल नगाड़ों संग खिलाड़ियों का रांची की धरती पर वेलकम किया गया.

मौके पर टीम की कमीला कराम, मैनुएल उर्रोज और कोच सेर्जियो विगिल ने उम्मीद जताते कहा कि वे ओलंपिक क्वालिफायर में अपने दमदार खेल से ओलंपिक के लिए पात्रता हासिल करने में सफल होंगे.
ज्ञात हो कि चिली टीम पूल A में है. उनका कैम्पेन 13 जनवरी को जर्मनी के साथ एक मुकाबले से शुरू होगा. इसके बाद, उन्हें 14 जनवरी को चेक रिपब्लिक के खिलाफ मुकाबले में भिड़ना होगा. उनके पूल मैचों का समापन 16 जनवरी को जापान के खिलाफ होगा. इसके अलावा पूल B में मेजबान भारत, न्यूजीलैंड, इटली, और संयुक्त राज्य की हॉकी टीम है. 19 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के आधार पर टॉप की तीन टीमें ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई करेंगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours