FIH HOCKEY OLYMPIC QUALIFIERS 2024 RANCHI: अमेरिका को परास्त कर जर्मनी बना विनर, पेरिस ओलंपिक के लिए दोनों का टिकट पक्का

Ranchi : एफआइएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर प्रतियोगिता का विनर जर्मनी की टीम बनी. शुक्रवार को रांची में खेले गये फाइनल मैच में उसने अमेरिका को 2-0 से परास्त किया. इसके साथ ही पहला स्थान भी हासिल किया. हार के बावजूद और दूसरे स्थान पर रहने पर भी जर्मनी संग अमेरिका की टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाइ कर गयी. जर्मनी की टीम शुरुआत से ही बढ़िया खेली. फर्स्ट हाफ के बाद ही जर्मनी 2-0 से आगे था. उसके लिए फ्लेस्चुट्ज और सोंजा ने एक- एक गोल किये. फ्लेस्चुट्ज ने तो खेल शुरू होने के तीसरे मिनट में ही एक गोल दाग दिया. सोंजा ने दूसरे क्वार्टर में एक गोल कर अंतर 2-0 कर दिया. अंत तक यही स्कोर मैच में बना रहा.

ओलंपिक के लिए तय हुई जर्मनी-अमेरिका और जापान की टीम

पेरिस ओलंपिक के लिए ओलंपिक क्वालीफायर के आधार पर टॉप 3 टीम क्वालिफाइ कर गयी है. फाइनल खेलने वाली जर्मनी- अमेरिका के अलावा जापान की टीम भी इस लिस्ट में है. फाइनल से ठीक पहले तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में जापान ने मेजबान भारत को परास्त कर तीसरा स्थान हासिल किया था और पेरिस ओलंपिक की रेस से भारत को बाहर कर दिया था.

इसे भी पढ़ें – 

मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कार वितरण

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति काफी लगाव है, इसकी बानगी शुक्रवार को भी देखने को मिली. मुख्यमंत्री एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता 2024 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए, यहां उन्होंने ओलंपिक क्वालीफायर के जर्मनी बनाम यूएसए के बीच हुए फाइनल मुकाबला का लुत्फ उठाया. मैच के दौरान मुख्यमंत्री दोनों टीमों की खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए.

फाइनल मैच के समापन के बाद हेमन्त सोरेन ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला हॉकी टीम सहित प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों की खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं.

रांची की मेजबानी में हुए एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर प्रतियोगिता 2024 के सफल आयोजन हेतु राज्य सरकार के अधिकारियों एवं हॉकी इंडिया के प्रतिनिधियों को अपनी ओर से सीएम ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

इस अवसर पर पर्यटन, कला-संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव एल०खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महासचिव हॉकी इंडिया भोलानाथ सिंह सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours