FIH HOCKEY OLYMPIC QUALIFIERS 2024 RANCHI: आज फाइनल में पहुंचने को जर्मनी की बाधा पार करने का प्रयास करेगी भारतीय टीम

1 min read

Ranchi: एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब फाइनल में पहुंचने को जर्मनी की बाधा पार करने की चुनौती है. आज गुरुवार को जर्मनी के साथ मुकाबला जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड में होना है. यह मैच आसान नहीं होगा. रैंकिंग में भी जर्मनी की टीम भारत से उपर है. क्वालीफायर के मुकाबलों में जर्मनी एक मैच छोड़ बाकी में जीत हासिल कर चुकी है. केवल जापान के साथ मैच बराबरी पर छूटा था. इसकी तुलना में अपने पूल बी में भारत अपने से कमजोर अमेरिकी टीम से पहले ही मुकाबले में हार चुकी है. हालांकि, बाकी मुकाबले उसने जीते.

जर्मनी से मैच को लेकर भारतीय महिला हॉकी टीम आशान्वित है. उसे भरोसा है कि वह मुकाबले के दौरान मौकों को भुनाते जर्मनी के खिलाफ जीत हासिल कर लेगी. भारत की कप्तान सविता पुनिया के मुताबिक पहले भी उनकी टीम ने जर्मनी के खिलाफ मैच खेला है और अच्छा प्रदर्शन किया है. एक टीम के रूप में हमें अपनी क्षमताओं पर भरोसा है. हमारा आक्रामक खेल अच्छा है.

टॉप तीन टीमें खेलेंगी पेरिस ओलंपिक 

बता दें कि 2024 में ही हो रहे पेरिस ओलंपिक के लिए ओलंपिक क्वालिफायर मैचों के परिणाम के आधार पर टॉप तीन टीमें क्वालिफाइ करेंगी. सेमीफाइनल में जर्मनी- भारत और जापान- अमेरिका के बीच मैच होने हैं. इनमें फाइनल के विजेता और उप विजेता को ओलंपिक के लिए मौका मिलना तय है. इसके अलावा सेमीफाइनल हारने वाली दो टीमों के बीच होने वाले मैच के विजेता को भी पेरिस ओलंपिक के लिए पात्रता हासिल होगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours