HIF हॉकी प्रो लीग 2023-24: झारखंड की सलीमा टेटे बनी भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान

Ranchi: हॉकी इंडिया ने गुरुवार को एफआईएच हॉकी प्रो लीग के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की. यह टीम बेल्जियम और इंग्लैंड में अलग अलग चरणों में भाग लेगी. इसके लिए  भारतीय टीम की कमान झारखंड के सिमडेगा की सलीमा टेटे को थमायी गयी है. सलीमा को हाल ही में प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. भारतीय टीम का उपकप्तान नवनीत कौर को बनाया गया है. सलीमा के अलावा भारतीय टीम में झारखंड की और तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इनमें निक्की प्रधान, संगीता कुमार और दीपिका सोरेंग भी शामिल हैं.

बेल्जियम में 22 मई से शुरू होगी सीरीज

बेल्जियम चरण 22 मई को शुरू होगा. यह 26 मई को समाप्त होगा. इंग्लैंड चरण 1 जून से शुरू होकर 9 जून तक चलेगा. भारत 22 मई को अर्जेंटीना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. दोनों चरणों में अर्जेंटीना, बेल्जियम, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी के खिलाफ दो-दो बार खेलेगा. भारत फिलहाल आठ मैचों में आठ अंक लेकर छठे स्थान पर है.

सलीमा की राष्ट्रीय टीम में इंट्री

सलीमा टेटे ने 2017 में बेलारूस के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया था. 2018 के युवा ओलंपिक खेलों में भारत ने सलीमा की ही कप्तानी में रजत पदक जीता था. 2021 में वह भारतीय ओलंपिक टीम का हिस्सा बनायी गयी थी.

यह है भारतीय टीम

गोलकीपर- सविता, बिच्छू देवी खारिबाम

डिफेंडर- निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी

मिडफील्डर- सलीमा टेटे (कप्तान), वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नवनीत कौर (उपकप्तान), नेहा, ज्योति, बलजीत कौर, मनीषा चौहान, लालरेम्सियामी

फॉर्वर्ड- मुमताज खान, संगीता कुमारी, दीपिका, शर्मिला देवी, प्रीति दुबे, वंदना कटारिया, सुनेलिता टोप्पो, दीपिका सोरेंग.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours