I.N.D.I. गठबंधन विधायक दल की बैठक खत्म, JMM के चार और कांग्रेस के दो विधायक नहीं हो सके शामिल, प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष भी रहे गैरमौजूद

1 min read

Ranchi: INDI गठबंधन के विधायकों की सीएम हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में कांके रोड़ आवास पर बुधवार को हुई. यह बैठक कई मायनों में अहम थी. इस बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर विशेष रूप से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखते हुए सभी को इससे अवगत कराया. इस मौके पर सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना पूरा विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे. किसी भी तरह की स्थिति में वे सभी पूरी तरह एकजुट हैं और मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होंगे. उन्होंने यह भी कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में लगातार कार्य कर रही है और यह निरंतर जारी रहेगा.

बैठक में शामिल सभी विधायकों ने कहा ऑल इज वेल

वहीं बैठक में शामिल कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि स्थिति बिल्कुल ठीक हैं. राज्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई हैं. सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल को सीएम हेमंत सोरेन की गवाई में पूरा करेगी.

शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरकार में सबकुछ ठीक ठाक है, सीएम हेमंत सोरेन ही रहेंगे. इस बैठक में राज्य के तमाम विषयों पर चर्चा की गई.

रामगढ़ विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की साजिश को पूरा राज्य की जनता देख रही हैं और आने वाले समय में हम विपक्ष को मौहतोड़ जवाब देगे. गांडेय विधायक के स्तीफे के सवाल पर कहा की हमसे ज्यादा बेहतर आप सभी जानते हैं.

इस बैठक में गठबंधन के करीब कुल 42 विधायक पहुंचे. स्टीफन मरांडी, जोबा मांझी, दीपक बिरूआ, बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, भूषण बाड़ा, समीर मोहंती, राजेश कच्छप, अनुप सिंह के अलावा 15 विधायक और आरजेडी के विधायक इस बैठक में शामिल हुए . वहीं  झामुमो के चार और कांग्रेस के दो विधायक इस बैठक में नहीं शामिल हो सके.

गठबंधन में कई बातो पर असहमति, नहीं आए राजेश ठाकुर

सीएम आवास पर बुधवार की देर शाम तक चली आईएनडीआईए  विधायक दल की बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह समन्वय समिति के सदस्य राजेश ठाकुर शामिल नहीं हुए. हालांकि प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी बीते मंगलवार से राज्य के दौरे पर थे लेकिन वह भी इस बैठक में शामिल नहीं हो सके. इसके पीछे का कारण यह था कि प्रदेश प्रभारी का कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था और उन्हें देर शाम दिल्ली लौटना था.

बैठक में राजेश ठाकुर के शामिल नहीं होने से चर्चाओं का बाजार गर्म

सीएम आवास में जब भी विधायक दल की बैठक हुई है, उसमें कांग्रेस विधायकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहते हैं. लेकिन इस बार ऐसा दिखाई नहीं दिया. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण नेतृत्व बदलाव होने पर सरकार में और अधिक हिस्सेदारी की चर्चा हो रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अगर आईएनडीआई गठबंधन के नेता का चेहरा बदलता है, तो कांग्रेस खाली पड़े एक मंत्री पद और डिप्टी सीएम की मांग कर सकती है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours