ICC World Cup: हार्दिक के टखने में सूजन, 29 को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला समेत अगले तीन मैचों से रह सकते हैं बाहर

1 min read

Lucknow: भारतीय टीम ने विश्व कप के मौजूद संस्करण में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसने पांच में से पांच मैच जीते हैं। टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। उसे अपना अगला मुकाबला रविवार (29 अक्तूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। उसके बाद टीम दो नवंबर को श्रीलंका और पांच नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। भारत के लिए चिंता की बात यह है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब तक फिट नहीं हो पाए हैं और उनका अगले कई मैचों में खेलना संदिग्ध है.

हार्दिक पांड्या 19 अक्तूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए बॉलिंग में गेंद के फॉलोअप में फिसल गए थे और 22 अक्तूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे. चोट के प्रबंधन के लिए उन्होंने सोमवार को बंगलूरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को रिपोर्ट किया था. अब उनके इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से भी दूर रहने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट टीयर है. सूजन काफी बढ़ा हुआ है और उसका कारण उन्हें दर्द का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि हार्दिक को कोई फ्रैक्टर नहीं है. एनसीए में नितिन पटेल के नेतृत्व में मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours