IND vs Aus: शीर्ष क्रम ढहने के बाद मध्य क्रम की विराट साझेदारी, भारत को छक्के से मिली छह विकेट की जीत

1 min read

Chennai: वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने रविवार को शानदार आगाज करते हुए 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी है. चेन्नई के चेपक मैदान पर दोनों देशों के बीच खेले गए इस 150वें मुकाबले को भारत ने 8 ओवर से भी ज्यादा गेंद रहते मैच जीत लिया . महज 2 ओवर में 2 रन पर ही तीन शीर्ष बल्लेबाजों के शून्य पर आउट हो जाने के बाद मध्य क्रम के बल्लेबाज विराट कोहली और के एल राहुल के बीच हुई 165 रनों की विराट साझेदारी ने भारत को जीत दिलाई. हालांकि दोनों की बल्लेबाज अपने शतक से चूक गए. विराट कोहली जहां 85 रन बना कर आउट हुए तो वहीं के एल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे. के एल राहुल को उनके महत्वपूर्ण मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इसे भी पढ़ें: 

पहली बार शीर्ष 3 खिलाड़ी शून्य पर आउट

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 200 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो टॉप ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर सका.बीमार शुभमन गिल की जगह लेने वाले ओपनर ईशान किशन को पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने आउट किया.अगले ओवर में जोश हैज़लवुड ने पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया. ये तीनों बल्लेबाज़ कोई रन नहीं बना सके. वनडे में यह पहला मौक़ा है जब भारत के शीर्ष चार बल्लेबाज़ों में से तीन शून्य पर आउट हुए हैं.

मध्य क्रम ने दी मजबूती

इसके बाद 12 के स्कोर पर विराट का कैच मिशेल मार्श ने टपकाते हुए उन्हें जीवनदान दिया. हालांकि इसके बाद पिच पर उतरे केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी ने मैच को संभाला और दोनों ने यह साझेदारी फिर डेढ़ सौ रनों तक पहुंचाई.विराट ने मिले जीवनदान का भरपूर लाभ उठाया और वर्ल्ड कप में अपना सातवां अर्धशतक जमाया.केएल राहुल ने भी वर्ल्ड कप में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया.विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद पिच पर उतरे हार्दिक पांड्या ने 11 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रन जोड़े. केएल राहुल ने 42वें ओवर में पैट कमिंस पर छक्का जड़कर भारत को छह विकेट से जीत दिला दी. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ खाता खोला.

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी

टीम का शुरुआती प्रदर्शन अच्छा रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम पर दबाव बनाने में सफल रही लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल की साझेदारी के आगे गेंदबाज़ कोई ख़ास कमाल नहीं कर पाए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने तीन विकेट लिए, वहीं मिशेल स्टार्क ने एक विकेट झटका.

वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अपना पहला मैच खेल रही हैं. मैच में पहले भारतीय गेंदबाज़ों ने ज़ोरदार गेंदबाज़ी की और ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर ऑल आउट कर दिया था. टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया था हालांकि मैच के तीसरे ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी में सेंध लगा दी. उन्होंने मैच के तीसरे ओवर में मिशेल मार्श को बग़ैर कोई रन बनाए पवेलियन लौटा दिया. तब ऑस्ट्रेलिया ने केवल पांच रन बनाए थे.

इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पिच पर जम गए और टीम का स्कोर 74 रन तक ले गए.इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ चेन्नई की गर्मी से जूझते भी दिखे.इस स्कोर पर कुलदीप यादव ने वॉर्नर को अपनी फ़ुल लेंथ गेंद पर कैच आउट कर यह जोड़ी तोड़ी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours