IND Vs ENG: ओली पोप ने जडेजा और अश्विन को भारतीय पिचों पर बताया खतरनाक, जतायी वापसी की आस

1 min read

Ranchi: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों के सीरीज के तहत चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से जेएससीए स्टेडियम, रांची में होना है. बुधवार को स्टेडियम के प्रेस कॉन्फ्रेंस रुम में इंग्लैंड के प्लेयर ओली पोप ने उम्मीद जताते कहा कि उनकी टीम यहां सीरीज में वापसी करेगी. टीम की तैयारियों के साथ साथ जडेजा और आर अश्विन को बढिया प्लेयर बताया. कहा कि उनकी टीम भले इस सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद बाकी दो मैच लगातार हार चुकी है पर उन्हें भरोसा है कि उनकी टीम वापसी करेगी. टीम एकजुट है. इंग्लिश टीम पूरी तरह से तैयार है. उनके सभी खिलाड़ी सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलेंगे.

स्पिनर को मदद

ओली पोप के मुताबिक रांची की पिच को देखते लगता है कि यहां स्पिनर को मदद मिलेगी. पिच में काफी दरार है. ओली ने ऐसी पिच पर जडेजा और अश्विन को घातक खिलाड़ी बताया. साथ ही कहा कि वे खुद भी बाएं हाथ के बॉलरों के खिलाफ खेलने को अपनी तैयारियों को और बेहतर कर रहे हैं. जडेजा जैसे बाएं हाथ के प्लेयर ऐसी पिचों पर अपनी काबिलियत और बेहतर तरीके से दिखाएंगे. ऐसे में उनके सामने खेलना और भी कठिन होगा.

बुधवार को टीम के प्रैक्टिस सेशन को उन्होंने बेहतर बताते कहा कि उनकी टीम रांची के आबो हवा के साथ घुल मिल रही है. ओली ने भारत में पांच टेस्ट मैच खेलने को कठिन चुनौती बताया. खासकर स्पिनरों के सामने. पर उनकी टीम राजकोट में पिछली हार को भूल कर अब आगे की चुनौती के लिए तैयार है.

पिच का लिया जायजा

इससे पहले निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह में इंग्लिश टीम ने जेएससीए स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस किया. स्पिनरों के खिलाफ खेलने के लिए विशेष अभ्यास किया. साथ ही पिच का जायजा भी टीम के कैप्टन और कोच ने लिया. भारतीय टीम भी इसके बाद अभ्यास करेगी. 22 फरवरी को भी दोनों टीमों के प्रैक्टिस में शामिल होने की उम्मीद है. इधर, 20 फरवरी को रांची पहुंचने के बाद से दोनों टीमों की सुरक्षा के लिए जेएससीए स्टेडियम सहित रेडिसन ब्लू होटल में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours