Ind vs Eng: गेंदबाजों की बदौलत भारत ने जीत का लगाया छक्का, 100 रनों से इंग्लैंड को दी करारी मात

1 min read

Lucknow: क्रिकेट विश्व कप में भारत का विजयी अभियान जारी है. भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार अपनी छठी जीत रविवार को दर्ज की जब उसने विश्व चैंपियन इंग्लैड को अपने छठे मुकाबले में 100 रनों से हरा दिया और जीत का छक्का लगाया. बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारत ने छह मैचों के बाद अंक तालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. रोहित शर्मा को उनकी 87 रनों की जुझारू पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित शर्मा को बतौर कप्तान अपने 100वें मैच में बड़ी जीत मिली.

इंग्लैंड 10वें पायदान पर

वहीं इंग्लैंड इस विश्व कप में सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो गया है. छह मैचों में इंग्लैंड टीम की यह पांचवीं हार रही और अंक तालिका में वह मात्र 2 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें पायदान पर है. भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम केवल रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से समी ने 4 विकेट, बुमराह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और रविन्द्र जडेजा को एक विकेट मिला.

इंग्लैड के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

विश्व चैंपियन इंग्लैड के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो श्रीलंका के बाद आज भारत के खिलाफ भी जारी रहा. श्रीलंका के खिलाफ 33 ओवरों में मात्र 156 रनों पर सिमट जाने के बाद आज भी इंग्लैड की बल्लेबाज 34.5 ओवरों में केवल 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रन बनाए जबकि बेयरस्टो 14, डेविड मलन 16, कप्तान जॉस बटलर 10, मोइन अली 15, क्रिस वोक्स 10 और आदिल रशीद ने 13 रन बनाए. डेविड विली 16 रनों पर नाबाद रहे. पूर्व कप्तान जो रूट समेत तीन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर आउट हुए.

भारत ने दी थी 230 रनों की चुनौती

इससे पहले वर्ल्ड कप के इस 29वें मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए और इंग्लैंड को इस विश्व कप में दूसरी जीत दर्ज करने की चुनौती दी. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 87 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रन और केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे.

आखिरी ओवरों में जसप्रीत बुमराह ने 16 रनों की उपयोगी पारी खेली, वे आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी न्योता दिया था. ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला गया. इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने तीन विकेट, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट लिए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours