IND VS PAK : टी 20 विश्व कप में आज भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

IND vs PAK T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान की टीम 19  महीने बाद एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होने वाली है. दोनों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रुप ए में दोनों का यह दूसरा मुकाबला होगा. भारत ने इसी मैदान पर अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था. वहीं, पाकिस्तान को डलास में खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने आश्चर्यजनक रूप से हरा दिया था.

यह टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला होगा और रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा. पाकिस्तान जहां अमेरिका से मिली हार के बाद की शर्मिंदगी से उबरना चाहेगा, वहीं भारत अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगा. 19 महीने पहले अक्तूबर 2022 में दोनों के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मुकाबला खेला गया था. तब टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच में विराट कोहली की पारी के दम पर भारत ने जीत हासिल की थी.

टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 12 बार मुकाबला हुआ है. इनमें से 8 में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि 3 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है. एक मैच टाई रहा था, जिसे भारत ने बॉल-आउट से जीता था. अगर हम इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों पर नजर डालें, तो भारत ने 3 जीते हैं. पाकिस्तान को 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours