IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत,  बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच

1 min read

India vs Pakistan T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत को शानदार 6 रनों से जीत मिली. भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 119 रन बनाए थे, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में केवल 113 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर भारत को शानदार जीत दिलाई. मैच में कमाल की गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस मैच में कई ऐसे मौके आए जिसने भारत के लिए मैच को पलटने का काम किया. ऐसे में जानते हैं ऐसे टर्निंग पॉइंट जिसने भारत के लिए मैच को पलट दिया.

मैच में बुमराह ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे बेस्ट गेंदबाज माना जाता है बुमराह ने मैच में 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए. अपनी गेंदबाजी के दौरान बुमराह ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को आउट करने में सफलता हासिल की, बुमराह को उनकी कमाल की गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

मैच में रिजवान ने संभल कर बल्लेबाजी की थी. जब तक रिजवान क्रीज पर थे, तब तक भारत की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था. रिजवान की पारी ने पाकिस्तान के लिए मैच को बना दिया था. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर रिजवान को बोल्ड कर भारत के लिए जीत की उम्मीद जगा दी. रिजवान के आउट होते ही पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडराने लगा था. रिजवान ने मैच में 44 गेंद पर 31 रन की पारी खेली थी. जब रिजवान आउट हुए तो उस समय पाकिस्तान का स्कोर 14.1 ओवर में 80 रन था.

पहले पॉवर प्ले के बाद ब्रेक के समय रोहित ने भारतीय खिलाड़ियों को जीत का मंत्र दिया. रोहित ने खिलाड़ियों के लिए एक स्पीच दी जिसने खिलाड़ियों के अंदर नई जोश भर दी. रोहित ने अपने खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि, यदि हमारे साथ ऐसा हो सकता है कि पाकिस्तान की टीम के साथ भी ऐसा हो सकता है. हम अंत तक लड़ेंगे. रोहित के इस स्पीच ने मैच में जान डाल दी. भारत ने आखिर में 6 रन से जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours