IND Vs SA: केपटाउन टेस्ट में पहले दिन 23 विकेट गिरने पर चर्चा तेज, तेंदुलकर ने भी कही ये बात

1 min read

Mumbai: दक्षिण अफ़्रीका के केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच बुधवार से शुरू हुए दूसरा टेस्ट मैच पहले ही दिन 23 विकेट गिरने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. पहले ही दिन दोनों टीमों की पहली पारी खत्म होने के बाद द. अफ्रीका की दूसरी पारी के 3 विकेट भी गिर चुके हैं और वह अभी भी भारत की पहली पारी की 98 रनों की बढ़त से 36 रन पीछे हैं.
इसे भी पढ़ें: 

 

मैच को लेकर तेंदुलकर ने किया ट्वीट

सचिन तेंदुलकर ने भी पहले दिन के खेल का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, “24 की शुरुआत एक दिन में 23 विकेट गिरने से हुई.” तेंदुलकर ने ये भी लिखा कि उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका की टीम के ऑल आउट होने पर फ्लाइट बोर्ड की थी. जब वह घर पहुंचे तो दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने 3 विकेट खो दिए थे. उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में ये पूछा, “मैंने क्या मिस कर दिया?”

वहीं आकाश चोपड़ा ने केपटाउन के मैदान पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने लिखा, “दो दिनों का टेस्ट मैच?? श्श्श…कोई भी पिच के बारे में एक शब्द नहीं बोलेगा प्लीज़.”

मैच की वर्तमान स्थिति

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी लेकिन वह 55 रनों पर ही सिमट गई. भारत की ओर से सबसे अधिक छह विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए. इसके अलावा बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लिए. जवाब में भारतीय बल्लेबाज़ों ने 153 रन बनाए और टीम ने सिर्फ़ चार विकेट ही खोए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने 39, शुभमन गिल ने 36 और विराट कोहली ने 46 रन बनाए. लेकिन भारत के आख़िरी छह विकेट बिना रन जोड़े गिर गए. इनमें केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार शामिल थे.

बने कई नए रिकॉर्ड

पहली दो पारियां सिर्फ़ 349 गेंदों में सिमटी. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार इतनी कम गेंदों में दो पारियां खत्म हुईं. इससे पहले 1902 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 287 गेंदों में दो पारियां सिमटी थीं. दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ डीन एल्गर अपना आख़िरी मैच खेल रहे थे. पहले ही दिन वह चार और 12 रनों के निजी स्कोर पर दो बार आउट हुए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours