IPL: हार्दिक पांड्या फिर से मुंबई इंडियन में हुए शामिल तो शुभमन गिल बने गुजरात टाइटन्स के कप्तान

Mumbai: गुजरात टाइटंस के कप्तान रहे हार्दिक पंड्या की 2024 के आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस में वापसी हो गयी है. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुए ट्रेड के बाद ये फ़ैसला हुआ है. इसके अलावा एक अलग ट्रेड में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आने वाला आईपीएल टूर्नामेंट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलेंगे. दोनों ट्रेड खिलाड़ियों की वर्तमान फीस के अनुसार किए गए हैं. मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या की पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी है, जिसके ज़रिए उन्होंने टूर्नामेंट में डेब्यू किया था. लेकिन 2022 में उन्हें नई टीम गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम का हिस्सा बना लिया था.

शुभमन गिल की नई पारी का ऐलान

गुजरात टाइटन्स के अब तक कप्तान रहे हार्दिक पंड्या अब फिर से मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कौन करेगा, इसे लेकर लग रहे कयासों के बीच सोमवार को ही गुजरात टाइटन्स ने एलान किया कि टीम इंडिया के नए स्टार शुभमन गिल उसकी टीम के नए कप्तान होंगे.

गुजरात टाइटन्स ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ के अपने हैंडल से किए एक पोस्ट में शुभमन गिल को बधाई देते हुए लिखा, ”इस नई पारी में सबसे बेहतर बनने के लिए आपको बधाई.” उन्होंने लिखा, ”कैप्टन गिल रिपोर्टिंग! कैप्टन शुभमन गिल अगले सीज़न में टाइटन्स का धैर्य और उत्साह से नेतृत्व करने को तैयार हैं.”

रविवार को जारी हुई थी रिटेन खिलाड़ियों की सूची

इससे पहले रविवार को आईपीएल की सभी 10 टीमों ने ‘रिटेन’ किए गए और ‘रिलीज़’ किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी. लेकिन सबसे मज़ेदार घटनाक्रम हार्दिक पंड्या को लेकर देखने को मिला. गुजरात टाइटन्स ने पहले एलान किया कि पंड्या इस सीज़न में भी उसके लिए खेलेंगे.

हालांकि जाने माने कमेंटेटर हर्ष भोगले ने एक ट्वीट में पहले ही कह दिया था कि आईपीएल की नीलामी के एक हफ़्ते पहले तक इन दोनों टीमों के बीच बहुत कुछ होगा, जब तक कि खिलाड़ियों के फेरबदल का विंडो खुला रहेगा. और हुआ भी यही, जब कुछ घंटे बाद ख़बर आई कि हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियन्स ने एक बार फिर अपने लिए खेलने का समझौता कर लिया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours