IPL 2024: दुबई में 10 टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज, दांव पर लगेंगे 263 करोड़ रूपए

1 min read

Mumbai: आईपीएल 2024 के लिए आज दुबई में होने वाली बोली में 10 टीमें 262.95 करोड़ रुपये की राशि दांव पर लगाएंगी. इस राशि के दम पर ये टीमें बोली के लिए उपलब्ध 333 क्रिकेटरों में से 77 उपलब्ध स्थानों को भरने की कोशिश करेंगी.

सबसे अधिक निगाहें गुजरात टाइटंस पर होंगी. उसे मुंबई इंडियंस चले गए हार्दिक पंड्या की जगह भरनी है.सबसे ज्यादा राशि भी 38.15 करोड़ रुपये उसके पास बची है. सबसे ज्यादा 12 स्थान कोलकाता नाइटराइडर्स को भरने हैं. उसके पास गुजरात के बाद सबसे ज्यादा 32.7 करोड़ रुपये बचे हैं. 10 टीमों में सबसे कम राशि लखनऊ के पास 13.2 करोड़ रुपये बची है, जबकि उसे छह स्थान भरने हैं.

इन खिलाड़ियों पर नजर

आईपीएल के इतिहास में पहली बार विदेशी धरती पर होने वाली बोली में शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, रचिन रवींद्र जैसे कैप्ड क्रिकेटरों के अलावा यूपी के समीर रिजवी, महाराष्ट्र के अर्शिन कुलकर्णी, मुंबई के मुशीर खान जैसे अनकैप्ड युवा क्रिकेटरों पर पैसा बरसने की उम्मीद है.

मल्लिका सागर बनाएंगी रिकॉर्ड

आईपीएल की नीलामी पहली बार विदेश में होगी. मल्लिका सागर आईपीएल में बोली लगवाने वाली पहली महिला होंगी. वह ह्यूज एडमीड्स की जगह लेंगी.उन्होंने महिला प्रीमियर लीग की भी बोली लगवाई थी. बेन स्टोक्स, जो रूट, जोफ्रा आर्चर, केदार जाधव, शाकिब अल हसन और लिटन दास जैसे चर्चित खिलाड़ी नीलामी में दिखाई नहीं देंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours