Ranchi: भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी और निदेशक पंचायती राज विभाग झारखंड निशा उरांव को 9 अप्रैल 2025 के अपराह्न से उनके मूल विभाग केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय ,भारत सरकार , नई दिल्ली में योगदान के लिए झारखंड पंचायती राज निदेशक कार्यालय से मुक्त कर दिया गया है. इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. निशा उरांव 21 अगस्त 2020 के भारत सरकार के कार्यालय आदेश के आलोक में झारखंड सरकार में पांच साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर थीं. राज्य सरकार ने उन्हें पंचायती राज निदेशालय में निदेशक पद पर प्रतिनियुक्त तथा पदस्थापित किया था. परंतु सक्षम प्राधिकार द्वारा उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि के शेष समय के लिए झारखंड सरकार में पदस्थापना के लिए दी गई कैडर स्वीकृति को वापस ले लिया गया है. ऐसे में उनका कार्यकाल पूरा हुए बिना ही उन्हें वापस भारत सरकार में योगदान करने के लिए मुक्त कर दिया गया है.
IRS सेवा की अधिकारी निशा उरांव की सेवा भारत सरकार को वापस, पंचायती राज निदेशक के पद पर काम रही थीं
Posted on by Vikram