JSSPS की अमीषा केरकेट्टा ने जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में बनायी जगह

Ranchi : आर्मेनिया (अजरबैजान) के येरेवन में आयोजित जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 (54 कि. ग्रा. वर्ग) में झारखंड की अमीषा केरकेट्टा ने फाइनल में जगह बना ली है. अमीषा ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफइनल में पोलैंड के बॉक्सर एवं यूरोपियन चैंपियन को हराकर यह सफलता हासिल की है. इसके पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उसने मैक्सिको के बॉक्सर को हराकर सेमीफइनल में अपनी जगह बनायी थी. ज्ञात हो कि इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन आर्मेनिया के येरेवन में 23 नवंबर को किया गया था जो 4 दिसंबर तक चलेगा.

झारखण्ड के सिमडेगा जिले के कोनपाला पंडरीपानी गांव की निवासी अमीषा केरकेट्टा वर्ष 2018 से सीसीएल और झारखण्ड सरकार के संयुक्त पहल से चलायी जा रही खेल अकादमी ‘झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (JSSPS)’ से मुक्केबाज़ी के प्रशिक्षक द्रोणाचार्य अवार्डी कैप्टेन  ब्रज भूषण मोहंती से प्रशिक्षण ले रही हैं. इनके पिता दिलीप केरकेट्टा एवं माता प्रभा केरकेट्टा पेशे से किसान हैं. अपने घर पर ही रहकर खेतीबारी करते हैं.

यह पहली बार है जब जेएसएसपीएस की कोई बॉक्सर देश का प्रतिनिधित्व कर रही है.  अमीषा इस प्रतियोगिता के अलावे कई राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई मेडल जीत चुकी है. सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी के नेतृत्व में कंपनी अपनी विभिन्न सीएसआर योजनाओं के तहत कमान क्षेत्र के साथ – साथ राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों के खेल को निखारने के उद्देश्य से उन्हें समुचित प्रशिक्षण मुहैया करा रही है ताकि वे राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सकें. डॉ. रेड्डी ने अमीषा की प्रतिभा को सराहा है. इसके अलावे सीसीएल के सभी निदेशकगणों एवं सीवीओ, सीसीएल ने भी 4 दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में अमीषा की की जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours