Palamu : ट्रेन पर चढ़ रही महिला यात्री के आठ लाख के गहने गायब, बिहार का शातिर चोर धराया, महिला चोर समेत गैंग की तलाश में रेल पुलिस

Palamu : डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर चोपन-गोमो पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के क्रम में एक महिला यात्री के पर्स से आठ लाख के गहने गायब कर दिये गये. महिला द्वारा इस संबंध में राजकीय रेल थाना पुलिस (जीआरपी) डालटनगंज में मामला दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार के एक शातिर चोर को स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया है. महिला चोर और उसके गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. आरोपी चोर को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के गुरहा भरतपुर निवासी बबलू कुमार सिंह की 35 वर्षीय पत्नी नमिता देवी 12 दिसंबर को अपने पति और बच्चों के साथ रामगढ़ जाने के लिए डालटनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर चोपन-गोमो ट्रेन में चढ़ रही थी. इसी क्रम में उसके पर्स से लाखों के गहनों से भरा डब्बा गायब कर दिया गया. सीसीटीवी फुटेज से जांच करने पर पता चला कि पारो देवी नाम की महिला ने नमिता देवी के पर्स से गहने गायब किये हैं. सीसीटीवी फुटेज में महिला के साथ मौजूद गैंग के अन्य सदस्य भी नजर आये.

जांच के क्रम में गैंग के शातिर चोर विपिन कुमार मंडल उर्फ कैला को स्टेशन परिसर से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. बिहार के मुंगेर जिले के बलियारपुर पडैया निवासी के रूप में उसकी पहचान हुई. पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसके गैंग में 6-7 लोग हैं. उसका गैंग शाहपुर में धर्मेन्द्र जायसवाल पिता सत्यनारायण जायसवाल के यहां किराये के मकान में ठहरा था. फेरी कर सामान बेचने की आड़ में ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. विपिन के पकड़े जाने के बाद उसके गैंग के बाकी सदस्य किराये के मकान से फरार हो गये.

इन गहनों की हुई चोरी

जीआरपी थाना प्रभारी अशोक राम ने शुक्रवार को जानकारी दी कि महिला के गहनों से भरा डब्बा गायब हुआ है, जिसमें हार, चेन, झुमका, कंगन, अंगूठी, मंगलसूत्र आदि थे. करीब आठ लाख रुपए के गहने गायब होने की जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुंगेर और खगड़िया इलाके के लोग फेरी करने के बहाने डालटनगंज और आसपास के क्षेत्रों में किराये के मकान में ठहरते हैं और फिर ट्रेनों में चोरी करते हैं. उन्होंने मकान मालिकों से आग्रह किया है कि इन इलाकों के रहने वाले लोगों को किराये पर मकान देने से पहले पुख्ता वेरीफाई जरूर करें, ताकि ऐसे लोग न ठहर पायें. चोरी में शामिल गैंग की पहचान हो गयी है. सभी को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours