Palamu : डालटनगंज में पेट्रोल पंप स्वाहा होने से बाल-बाल बचा, 407 वैन में लगी हुई थी आग, पहुंच गया था पेट्रोल पंप

Palamu : पलामू जिला मुख्यालय डालटनगंज शहर में मंगलवार शाम बड़ा हादसा टल गया. स्टेशन रोड स्थित एसओ पेट्रोल पंप स्वाहा होने से बाल-बाल बच गया. करीब आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और 407 वैन में लगी आग को बुझाया गया. इस क्रम में करीब दो घंटे तक रेड़मा ओवरब्रिज, स्टेशन रोड, को-ऑपरेटिव चौक के इलाके में जाम की स्थिति बनी रही और पास के चर्च, होटल और घरों के लोग भय के माहौल में रहे.

बताया जाता है कि शाम करीब 6 बजे बिहार नंबर की एक 407 वैन स्टेशन रोड स्थित एसओ पेट्रोल पंप पर तेल भरने के लिए पहुंची थी. कर्मियों ने तेल भरने के दौरान देखा कि गाड़ी में आग लगी हुई है. इसकी जानकारी चालक और खलासी को दी तो दोनों गाड़ी छोड़ कर मौके से भाग गये. ऐसे में पेट्रोल पंप के कर्मियों एवं आसपास के लोगों ने बड़े हादसे को टालने के लिए तत्परता दिखाई. 407 वैन को धक्का मार कर पेट्रोल पंप से आगे को-ऑपरेटिव चौक तक ले गए और संभावित खतरे को काफी हद तक टाल दिया. बर्निंग 407 वैन को पेट्रोल पंप से हटाए जाने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.

इस क्रम में हादसे के कारण को-ऑपरेटिव चौक की ओर की ट्रैफिक रोक दी गई. रेडमा ओवर ब्रिज पर घंटों जाम लगा रहा. करीब आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेडमा ओवर ब्रिज के ऊपर से ही पानी डालकर 407 वैन में लगी आग को बुझाया. हालांकि इस क्रम में गाड़ी में ब्लास्ट भी हुआ. गाड़ी के फटने के बाद उसमें से पिसा हुआ सफेद पाउडर चारों तरफ फैल गया. यह गाड़ी किसकी थी और इसमें लदा सफेद पाउडर कहां लेकर जाना था, इस संबंध में जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

बता दें कि जिस जगह पर हादसा हुआ उससे पेट्रोल पंप के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश का आवास, पुलिस के वरीय अधिकारियों का आवासीय क्षेत्र, स्टेशन रोड़, चर्च, बड़े होटल एवं प्रमुख रिहायशी इलाका है. अगर पंपकर्मी और आस पास के लोग समय रहते तत्परता नहीं दिखाते तो पेट्रोल पंप की आग से आस पास भयंकर आग लग सकती थी.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours