PM मोदी के झारखंड आगमन पर रांची नगर निगम भी रेस, एयरपोर्ट से राजभवन तक चौबीसों घंटे साफ सफाई का काम जारी

1 min read

Ranchi : झारखण्ड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रांची आयेंगे. इसे देखते हुए रांची नगर निगम के द्वारा विशेष सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पेड़ों की छंटाई, प्रकाश की उचित व्यवस्था, पोल एवं दीवारों का रंग-रोगन, चौक-चौराहों का रंग-रोगन, खुली नालियों पर स्लैब की व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव इत्यादि कार्य किया जा रहा है. इस संदर्भ में सोमवार को प्रशासक अमित कुमार के द्वारा एयरपोर्ट रोड, हीनू चौक, बिरसा चौक, बाईपास रोड, हरमू रोड होते हुए न्यू मार्केट चौक तथा राज भवन के साथ-साथ अन्य मुख्य पथों की साफ़-सफ़ाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया. इसमें उनके द्वारा निदेश दिया गया कि सभी पथों की 24 घंटे लगातार पूर्ण सफ़ाई सुनिश्चित करें. इस क्रम में उनके द्वारा बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति की सफाई और शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.

उनके द्वारा इंफोर्समेंट शाखा के पदाधिकारियों को नो वेंडिंग जोन में खड़े दुकानों को हटवाने तथा सड़क किनारे लगातार अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा हॉटिकल्चर शाखा को शहर के सभी मुख्य मार्गों और शहरव्यापी बागवानी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया.

मौके पर अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन, जोनल सुपरवाइजर, वार्ड सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours