SRDAV में नैतिकता एवं सत्यनिष्ठा विषय पर  क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन

1 min read

Ranchi: एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल,पुंदाग में सीबीएसई सीओई, पटना के तत्वावधान में ‘ नैतिकता एवं सत्य निष्ठा ‘विषय पर शिक्षण संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीबीएसई की संसाधिका नीता दास तथा सुलग्ना बसाक ने क्रियाकलाप आधारित प्रस्तुति दी, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य तथा सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने सक्रियतापूर्वक भाग लिया.

पांच घंटे के कार्यक्रम में नैतिकता एवं सत्य निष्ठा के विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा की गई. साथ ही अभिनय ,प्रश्नोत्तरी, केस स्टडी आदि अनेक रोचक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनकी मदद से विषय को सरल बनाया जा सका. निश्चय ही यह कार्यक्रम अध्यापक समुदाय के लिए लाभप्रद रहा. जिनकी मदद से विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जा सकेगा.

प्राचार्य संजीत कुमार मिश्र ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सीबीएसई पटना के प्रशिक्षण प्रमुख तरुण कुमार एवं क्षेत्रीय अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र के आभारी हैं कि उनकी ओर से हमें यह सुअवसर प्रदान किया गया. नैतिकता एवं सत्य निष्ठा डीएवी. संस्था का मूलमंत्र है. इस प्रकार से सत्रों का नियमित आयोजन सभी शिक्षकों की शिक्षण क्षमता संवर्धन के लिए अत्यंत लाभप्रद हैं.

उन्होंने कार्यशाला के सफल संचालन के लिए दोनों सम्मानित संसाधिका तथा सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया. उक्त कार्यशाला में साठ शिक्षक – शिक्षिकाओं ने पंद्रह समूहों में विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए प्रशिक्षण लिया.शांति पाठ के साथ कार्यशाला समाप्त हुई.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours