कांग्रेस का दागदार इतिहास, सांसद धीरज साहू को बचाने में लगी पार्टी: सीपी सिंह

1 min read

Ranchi: भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर एवं ग्रामीण जिला के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एकदिवसीय धरना दिया गया. इसमें कांग्रेस सांसद धीरज साहू और राज्य सरकार को निशाने पर लिया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा, रांची के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र महतो ने की.

इस अवसर पर मुख्य रूप से इस धरने में उपस्थित रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास दागदार रहा है. इसके पहले भी कांग्रेस के सहयोग से चल रही मधु कोड़ा के नेतृत्व में चल रही उस समय की तात्कालिक सरकार ने झारखंड के लोगो़ की गाढ़ी मेहनत की कमाई को भरपूर लूटा था. इससे पूरे देश में झारखंड की छवि धूमिल हुई थी. इस बार फिर इसी कांग्रेस पार्टी के सांसद ने यहां के लोगों की गाढ़ी मेहनत की कमाई को इतना लूटा और अलमीरा को नोटों से भर दिया कि मशीन भी इसे नहीं गिन पा रही. अब कांग्रेस के सिपहसालार लोग सांसद धीरज साहू को बचाने एवं सही ठहराने में थोथी दलीलें दे रहे हैं.  सांसद धीरज साहू के ठिकाने से 300 करोड़ से अधिक रुपए मिलने से यह सिद्ध हुआ कि भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस है.झारखंड में उसके सहयोगी हेमन्त सरकार की भी भ्रष्टाचार में संलिप्तता है.

सुरेन्द्र महतो ने मौके पर कहा कि ऐसे सांसद को जेल में होना चाहिए जो गरीबों के हक को मारकर अपना घर भरते हैं. कांग्रेस का मतलब ही भ्रष्टाचार है. इतने रुपए को कांग्रेस सांसद धीरज साहू जरूर अपने आका राहुल गांधी तक पहुंचाने में लगे होंगे. ऐसा होने से पहले ही इसे आयकर विभाग द्वारा पकड़ लिया गया. महानगर महामंत्री वरुण साहु ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट सांसद को जेल में चक्की पिसवाना चाहिए. जेल में भी इन्हे जेनरल वार्ड में सजा भुगतना चाहिए ताकि कोई दूसरा सांसद झारखंड के लोगों को लूटने का घिनौना कृत न कर सके. धरने का संचालन महानगर महामंत्री बलराम सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन ग्रामीण नरेन्द्र सिंह ने किया. इस अवसर पर गंगोत्री कुजूर, प्रतुल शाहदेव, रामकुमार पाहन,रमेश सिंह, कमाल खान, राजश्री जयंती, राजू सिंह, जितेन्द्र सिंह पटेल, मानकी राजेंद्र शाही, मनोज वाजपेई, जितेन्द्र वर्मा, ललिता ओझा आदि भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours