अंजुमन इस्लामिया का मिशन-50 मुफ्त कोचिंग क्लासेस शुरू

Chakradharpur: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में शिक्षा का एक अलग ज्योत अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर ने जलाया हैं. इसके तहत मिशन-50 मुफ्त कोचिंग क्लासेस का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. उर्दू टाउन मिडिल स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 50 चयनित बच्चों को उर्दू, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष सैयद शहजाद मंजर ने कहा कि अगर इरादा मजबूत होगा तो बुलंदी को हासिल किया जा सकता है. मैट्रिक बच्चों का बुनियादी शिक्षा है, इसकी कामयाबी से शिक्षा की मजबूत दीवार खडी की जा सकती है.सचिव बैरम खान ने घोषणा किया कि कोचिंग क्लास के मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले बच्चों को इंटर की शिक्षा का सारा खर्च दिया जायेगा. इसलिए सभी बच्चे मेहनत करें और लगन के साथ शिक्षा हासिल करें. उपाध्यक्ष हाजी एकराम हुसैन ने कहा कि सभी बच्चे झिझक और शरमिंदगी को त्याग दें. भविष्य रौशन करना है तो वर्तमान में मेहनत करें. बच्चे अगर कामयाब होते हैं तो शहर वाले फख्र करेंगे. सफलता के लिए परीक्षा तक मोबाईल चलाना बंद कर दें. उपसचिव सद्दाम हुसैन ने कहा कि आवश्यकता निर्माण की मां होती है. हमें इस तरह के कोचिंग क्लासेस खोलने की जरूरत थी. क्योंकि हर कोई पैसे देकर कोचिंग क्लास नहीं कर सकता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने विषय पर पकड़ बनायें. क्योंकि इंटर के बाद शिक्षा के रास्ते अलग-अलग हो जाएंगे. उदघाटन सत्र को तारिक हबीबी, मुजाहिद हुसैन, मो तौकीर आदि ने भी संबोधित किये. इस मौके पर अब्दुस्सलाम, अब्बास अली, रहमत अली, मो शाहनवाज आलम और बच्चे उपस्थित थे. उदघाटन में उपस्थित सभी बच्चों को बैरम खान की ओर से कापी और कलम तोहफा के तौर पर प्रदान किये गये.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours