अब ओलंपिक में भी होगा क्रिकेट, 2028 के खेलों में कुल पांच खेलों के शामिल होने को मिली औपचारिक मंजूरी

1 min read

Mumbai: साल 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट भी शामिल रहेगा. इंटरनेशल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने सोमवार को हुई वोटिंग के दौरान क्रिकेट और चार अन्य खेलों को 2028 के ओलंपिक खेलों में शामिल करने का फ़ैसला किया. वोटिंग के दौरान आईओसी के दो सदस्यों ने इसका विरोध किया जबकि एक सदस्य अनुपस्थित रहा. ओलंपिक में टी-20 क्रिकेट मुक़ाबले होंगे. क्रिकेट के अलावा बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, सिक्सेज़ और स्क्वैश को भी 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है.

भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेलों में शामिल है और लंबे समय से इसे ओलंपिक में शामिल करने की मांग उठती रही थी.  हाल में चीन में हुए एशियाई खेलों में भी क्रिकेट का खेल शामिल था. रितुराज गायकवाड़ की अगुवाई में भारतीय पुरुष टीम ने एशियाई खेलों का गोल्ड हासिल किया. वहीं भारतीय महिला टीम भी गोल्ड लेकर लौटी थी. ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी 120 साल से ज़्यादा समय के बाद हुई है. आखिरी बार ओलंपिक में क्रिकेट साल 1900 में था. तब ब्रिटेन और फ़्रांस की टीम ने क्रिकेट मुक़ाबले में हिस्सा लिया था.

टी-20 में नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जताई खुशी

भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने इस फ़ैसले पर खुशी जाहिर की है. सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर उन्होंने लिखा है, “दुनिया के मंच पर ये अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का एक और मौका है. “

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours