गिरिडीह-जमुआ रोड में कोवाड़ मोड़ में पिकअप वैन पलटा, तीन की मौत, चालक जख्मी

1 min read

Giridih: गिरिडीह-जमुआ रोड और मुफ्फसिल थाना इलाके के अलगुंदा पंचायत के कोवाड़ मोड़ में शनिवार की देर शाम मालवाहक पिकअप वैन गाड़ी के दूघर्टनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि चालक भी गंभीर रुप से जख्मी बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार चालक का इलाज शहर के सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि तीनों का शव अब भी पिकअप वैन में फंसा हुआ है. जिसे जेसीबी के सहारे पिकअप वैन को सीधा कर तीनों के शव निकाला जा रहा था. इस दौरान घटनास्थल में ही काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी, और मृतकों के शव निकालने में जुट गई. काफी प्रयास के बाद तीनो के शव को बाहर निकाला जा सका. घटना शनिवार की शाम करीब छह बजे का बताया जा रहा है. इस बीच जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर हालात को समान्य करने में जुट गई. लेकिन घटना के प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पिकअप वैन में साबून लोड था. और साबून लोड पिकअप वैन गिरिडीह से कोवाड़ के रास्ते सरिया की और जा रहा था. इसी दौरान पिकअप वैन के चालक का संतुलन बिगड़ा, जिसे वो पहले एक पेड़ से टकराया. इसके बाद कई पलटी मारा. जिसमें तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई. जबकि चालक गंभीर रुप से जख्मी है. तीनों मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के डांडीडीह निवासी इम्तियाज और सरफराज के साथ शहर के महावीर गली निवासी जीतू दास के रूप में किया गया. तीनो हम उम्र थे, और 30 से 35 के बीच तीनो का उम्र बताया जा रहा है. इधर तीनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए जब सदर अस्पताल भिजवाया गया. तो परिजनों और सगे संबंधियों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गईं. हर और चीख पुकार ही मचा हुआ था. इस दौरान सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू भी सदर अस्पताल पहुंचे, और तीनो के परिजनों को हिम्मत बंधाया. मौके पर जानकारी मिलने के बाद जेएमएम नेता रॉकी, माले नेता राजेश सिन्हा समेत काफी संख्या में शहर के लोगो की भीड़ जुटी रही. इस दौरान सदर विधायक सोनू ने डीसी से बातचीत कर देर रात को ही तीनो के शव के पोस्टमार्टम की व्यस्था कराया.जानकारी के अनुसार  साबून लोड पिकअप वैन गिरिडीह से सरिया की और जा रहा था और काफी स्पीड में था.

इसे भी पढ़ें- 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours