मुख्यमंत्री आज लाड़ली बहना योजना की 9वीं किस्त खातों में ट्रांसफर करेंगे

1 min read

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से फरवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी. सीएम मोहन यादव मंडला जिले के रानी दुर्गावती कॉलेज ग्राउंड से सुबह 11:30 बजे 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576 करोड़ रूपये की राशि अंतरित करेंगे.

इसे भी पढ़ें- 

सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है. इसी श्रृंखला में प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में ‘लाडली बहना योजना’ की 9वीं किस्‍त हस्तांतरित की जा रही है. डबल इंजन की सरकार महिलाओं को आत्‍मनिर्भर एवं सशक्‍त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

मंडला में सीएम आज कई सौगातें भी देंगे. जहां एक ओर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों एवं 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि का ट्रांसफर किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर 134 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी होगा.

इसे भी पढ़ें- 

 

 

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours