एयर इंडिया ने 30 नवंबर तक दिल्ली से तेल अवीव की सभी उड़ानों को रोके जाने का किया एलान

1 min read

New Delhi: इसराइल और हमास के युद्ध के बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए उड़ानें 30 नवंबर तक रोक दी हैं. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि तेल अवीव के लिए उड़ानें 30 नवंबर तक निलंबित कर दी गई हैं.

आम तौर पर एयर इंडिया की दिल्ली से तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को होती हैं. पिछले महीने, एयरलाइन ने बढ़ते संघर्ष के कारण इसराइल से वापस आने की इच्छा रखने वाले भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत दिल्ली से तेल अवीव के लिए कुछ चार्टर्ड उड़ानें संचालित की थी.

हमास के मंत्रालय के मुताबिक़ अब तक ग़ज़ा में 9700 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ग़ज़ा को दो हिस्सों में बांट दिया है और ग़ज़ा को चारो ओर से घेर लिया गया है. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार को तुर्की पहुंचे हैं. अमेरिका युद्ध को अस्थायी रूप से रोकने के प्रयास कर रहा है हालांकि इसराइल इसके ख़िलाफ़ है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours