कोडरमा में वनभोज के बहाने मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने जाना संगठन का हाल, कहा- चुनाव की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

Koderma: राष्ट्रीय जनता दल ने 7 जनवरी को कोडरमा प्रखंड अंतर्गत इंदरवा मैदान में वनभोज सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन जिलाध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने किया. श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राजद को बूथ स्तर से प्रखंड स्तर तक सशक्त बनाना है. उन्होंने राजद कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि चुनावी बेला है, खेती करने का समय है. राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि मैं कुछ लेने नही, राजद के झंडे को बुलन्द कर जनता मालिकों को सम्मान देने आया हूँ. उन्होंने कहा कि कोडरमा में खनिज संपदा भरा पड़ा है, लेकिन जनता मायूस और बेरोजगार है. पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि मंदिर निर्माण से पेट नही भरेगा, झारखंड के कोयला से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली रौशन हो रहा. प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि मान सम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नही होगा. भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा को विनाश की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है. संपत्ति बचाने के लिए भाजपा की गोद मे बैठ गयी है. झारखण्ड प्रभारी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण ने कहा कि भाजपा ने अपने वादों को नही निभाया. ना देश मे मंहगाई में कमी आई और ना ही 2 करोड़ रोजगार दे पाई. कार्यक्रम में राजद के झारखण्ड प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण, झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव समेत अन्य नेता मंच पर विराजमान रहे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours