गिरिडीह के कबीर ज्ञान मंदिर में मनायी गयी गीता जंयती

1 min read

Giridih: सनातन धर्म के मार्गदर्शक श्रीमद्भागवत गीता जंयती शनिवार को गिरिडीह के सिहोडीह-सिरसिया स्थित कबीर ज्ञान मंदिर में धूमधाम से मनाई गई. सद्गुरु मां ज्ञान के सानिध्य में इस दौरान कबीर ज्ञान मंदिर आश्रम में कई अनुष्ठान हुए. जबकि मां ज्ञान के सानिध्य में ही श्रीमद्भागवत गीता के 18 अध्यायों का श्रद्धालुओं ने सास्वत पाठ किया. जिसमें 551 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. अखंड पाठ से शुरु हुए सारस्व पाठ को लेकर इस दौरान कबीर ज्ञान मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का संगम दिखा। मां ज्ञान ने मौके पर मौजूद भक्तों से कहा कि पूरी मानव सभ्यता इस बात की साक्षी है कि कलियुग में इंसान को उसके दुखों से दूर करने के लिए एक ऐसा ग्रंथ है जिसके अनुसरण से ही इंसान सारे पापों से मुक्त हो जाता है। भारत भूमि में रहने वाले मानव खुद को सौभाग्यशाली समझे कि गीता जैसा ग्रंथ कलियुग में इंसान के मोक्ष की मुक्ति का मार्ग बना है. क्योकिं गीता के सारस्वत पाठ से ही सारे सुखों का राज खुल जाता है. इधर अखंड पाठ और गीता के अध्यायों का सारस्वत पाठ के दौरान दिलो पंडित, क्रीड़ा भारती के सुधीर भारती, सेवानिवृत शिक्षक पंडित विनोद कुमार उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डा. अनुज कुमार, अरुण माथुर, दीपक कुमार, अनिता सिन्हा, अशोक राम, रंजन उपाध्याय समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours