गिरिडीह: तालाब में डूबी बच्चियों के परिजनों को मिला 8 लाख का मुआवजा

1 min read

Giridih: डेढ़ माह पहले करमा पूजा के लिए तालाब में नहाने के दौरान हुए चार बच्चियों की मौत ने गिरिडीह को झकझोर दिया था. वही डेढ़ माह बाद चारो बच्चियों के परिजनों को हिम्मत शनिवार को मिला. जब चारो बच्चियों के परिजनों को आठ लाख का मुआवजा राज्य सरकार द्वारा दिया गया. इस दौरान सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह और मुखिया महताब मिर्जा ने चारो बच्चियों के दोनो परिजनों को आठ लाख के मुआवजा का चेक सौंपा. मौके पर सदर विधायक सोनू ने कहा की चारो बच्चियों के मौत से वो खुद भी आहत हुए थे. और इसलिए वो खुद परिजनों से अपील किए थे की उनके शव के पोस्टमार्टम होने दे, क्योंकि ऐसे में परिस्थितियों में हेमंत सरकार द्वारा मुआवजा देने प्रावधान है. जिसे बच्चियों के परिजनों का दर्द कम हो सके.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours