गिरिडीह: पुलिस की दबिश में अपहरणकर्ताओं ने घुटने टेके, अपहृत को सात घंटे के भीतर छोड़ा

1 min read

Giridih: गिरिडीह पुलिस के बढ़ते दबाव के बीच अपहरणकर्ताओ ने सात घंटे में अपहृत व्यक्ति को छोड़ कर फरार हो गए. लेकिन फरार होने के क्रम में अपने अपराध का सबूत भी छोड़ गए. और अब इसी सबूत के आधार पर एक साथ तीन थानों की पुलिस अपराधियों तक पहुंचने को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस दबाव के कारण ही अपराधी बोलेरो छोड़ कर फरार हुए. और अपहृत मिथलेश मंडल को बगोदर थाना के औरां जीटी रोड के समीप छोड़ कर फरार हुआ. इसकी पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने किया है.

अपहरण का यह मामला गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना इलाके के जोरासीमर गांव से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार जोड़ासीमर गांव निवासी जितेंद्र मंडल का बेटा मिथलेश मंडल सोमवार की सुबह करीब आठ बजे अपनी पत्नी अंजलि देवी और मां राधिका देवी को बाइक से यह कहकर निकला की वो जरूरी काम से जा रहा है. वक्त पर लौट आएगा. इसके बाद मिथलेश अपनी बाइक से निकला, लेकिन सोमवार की शाम को ही मिथलेश के मोबाइल नंबर से उसकी पत्नी अंजलि देवी को कॉल कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा की अगर मिथलेश मंडल को सुरक्षित चाहते हो, तो दस लाख देना होगा. कॉल करने वाले की धमकी और दस लाख की फिरौती की बात सुनकर ही उसकी पत्नी अंजलि ने मामले की जानकारी अपनी सास को दी. इसके बाद मिथलेश मंडल की मां ने घटना की जानकारी अहिल्यापुर थाना पुलिस और एसपी को दिया. तो एसपी दीपक शर्मा अपहरण और फिरौती की बात सुनकर हरकत में आए. और बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम समेत कुछ थाना प्रभारी को अपहरणकर्ताओं से अपहृत मिथलेश को सुरक्षित बरामद कराने का ऑपरेशन शुरू किया. लिहाजा, एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस ने चारो तरफ की घेराबंदी शुरू किया. इस बीच बढ़ते दबाव के बीच अपहरणकर्ता मिथलेश मंडल को बगोदर के जीटी रोड के समीप छोड़ कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार अपहरण के इस मामले में तीन से चार अपराधियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. जबकि सारे अपहरणकर्ता अहिल्यापुर थाना इलाके से जुड़े बताए जा रहे हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours