गिरिडीह: बेंगाबाद में बढ़ते अपराध के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

1 min read

Giridih: हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित गिरिडीह भाकपा माले ने बुधवार शाम बेंगाबाद में प्रतिवाद मार्च निकाला. बेंगाबाद पुलिस के खिलाफ निकाले गए प्रतिवाद मार्च का नेत्तृव माले नेता राजेश यादव कर रहे थे. जबकि प्रतिवाद मार्च में शिवनंदन यादव, मेहताब मिर्जा, मनोज यादव, रामलाल मंडल, अजय कुमार, राजेन्द्र मंडल, शंभू ठाकुर, फोदार सिंह, शंभू तूरी, महेन्द्र साव, शिबू राम, राजकिशोर चाौधरी, श्यामलाल किस्कू, राजकिशोर चाौधरी, महेश वर्मा, डीलचंद यादव समेत कई माले कार्यकर्ता इस दौरान शामिल हुए. और बेंगाबाद पुलिस के नाकामी के खिलाफ पूरे बेंगाबाद में प्रतिवाद मार्च निकाल कर नारेबाजी किया. इस दौरान माले नेता राजेश यादव ने कहा कि बेंगाबाद के बेलडीह गांव में बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर कुछ आरोपियों ने उपेन्द्र गोस्वामी की हत्या चाकू गोदकर कर किया. पुलिस को मामले में गंभीरता के साथ हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए. लेकिन हत्या के पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस नाकामी का चोला पहन आरोपियों की सुराग पता लगाने में असफल रही है. एक बेटी के साथ कुछ अपराधियों ने छेड़खानी किया. और जब उसका विरोध उसके पिता ने किया, तो उसकी हत्या चाकू से गोदकर कर दिया जाता है. और पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं कर पाती, इसे बेंगाबाद पुलिस के नाकामी पर सवाल उठ रहा है. माले नेता ने कहा कि हत्या के बाद से पूरा परिवार सड़क पर आ चुका है. प्रभावित परिवार को प्रशासन द्वारा कोई सहयोग नहीं दिया जाता है. अब ऐसे में प्रशासन और पुलिस दोनों ही संवेदनहीन हो चुकी है. इधर प्रतिवाद मार्च के क्रम में माले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बेंगाबाद पुलिस पर आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगाया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours