गिरिडीह में गो तस्करों ने की पुलिस को रौंदने की कोशिश, भागने के क्रम में कंटेनर पलटा, आठ मवेशियों की हुई मौत

1 min read

Giridih: गोवंश तस्कर अब अपने कारोबार की कमर टूटते देख गिरिडीह पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं. इसकी बानगी शुक्रवार की सुबह को दिखा. जब गिरिडीह के निमियाघाट थाना पुलिस पर तस्करों ने मवेशी लदे कंटेनर को चढ़ाने का प्रयास किया. तस्कर के इस दुस्साहस पर निमियाघाट पुलिस ने तस्करों को दबोचने का प्रयास किया. लेकिन भागने के क्रम में कंटेनर डुमरी के एनएच 19 पर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमे आठ गोवंश की मौत हो गई. जबकि बचे हुए चार गोवंश को पुलिस ने मधुबन गोशाला भेज दिया और आठ आरोपियों को पकड़ लिया.

जानकारी के अनुसार गिरिडीह के निमियाघाट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशी लोड दो कंटेनर और एक पिकअप वैन में दर्जन भर से अधिक गोवंश को निमियाघाट और डुमरी नेशनल हाईवे के रास्ते धनबाद पहुंचाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच 19 और इसरी बाजार पर गाड़ी जांच अभियान चलाया. इसी दौरान बगोदर से दो कंटेनर और एक पिकअप वैन उधर से गुजरा, तो पुलिस जवानों ने तीनों गाड़ियों को रोका. तो एक कंटेनर चालक ने पुलिस पर गोवंश लोड कंटेनर चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस कर्मी किसी तरह अपनी जान बचाएं. इसी क्रम में गोवंश कंटेनर एनएच पर पलट गया. जिसमे आठ मवेशियों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours