गिरिडीह में बाल दिवस के मौके पर बाल विवाह का विरोध करने वाली बेटियों को समाज कल्याण विभाग ने किया सम्मानित

1 min read

Giridih: जिला समाज कल्याण विभाग ने मंगलवार को समाहरणालय में बाल दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर वैसी 26 लड़कियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने बाल विवाह का विरोध करते हुए अपनी पढ़ाई को अहमियत दी थी. इस मौके पर प्रोबेशनर आईएएस दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, समाज कल्याण अधिकारी अलका हेंब्रम और कल्याण अधिकारी जयप्रकाश मेहरा समेत कई अन्य मौजूद थे.

अपने संबोधन में प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी ने कहा कि उच्च शिक्षा को लेकर आज भी अधिकांश घरों में कमोबेश एक जैसे माहौल है. लड़कियों की ज्यादा पढ़ाई को अनुचित मान लिया जाता है लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव आ रहा है. इसका माता पिता को भी एहसास होना शुरू हो गया है कि बेटियों की पढ़ाई बेहद जरूरी है. समाज कल्याण विभाग की यह पहल ऐसी बेटियों के मनोबल को बढ़ाएगी, जो अपने परिवार के फैसले के खिलाफ पढ़ाई के जरिए अपना भविष्य बेहतर करने में जुटी हैं. सम्मान समारोह में डीपीआरओ रश्मि सिन्हा के साथ नीति आयोग की अंजली और अलग अलग स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours