गिरिडीह रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव 17 दिसबंर को

1 min read

Giridih: रेडक्रॉस के गिरिडीह इकाई का चुनाव की तिथि 17 दिसबंर को तय हो चुका है. लिहाजा, चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है.  अध्यक्ष पद से लेकर अलग-अलग पदों के दावेदार अपने-अपने पक्ष में लगातार लाबिंग भी कर रहे हैं. और अपने-अपने पक्ष में मतदान की अपील भी कर रहे है. फिलहाल चुनावी मैदान के प्रत्याशी मोबाइल से लगातार वोटरों के बीच जनसंपर्क अभियान चला रहे है. 17 दिसबंर को होने वाले चुनाव को लेकर ही गुरुवार को नामांकन वापसी का दिन था. जबकि नामांकन की प्रकिया छह नंवबर तक और नामांकन की प्रकिया में कई दावेदारों ने नामांकन किया. लेकिन गुरुवार देर शाम तक किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया. अब तक अलग-अलग पदों के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

रंजीत कुमार बरनवाल, रितेश सर्राक, मुकेश कुमार जालान, संजय भूदोलिया, राकेश मोदी, चरणजीत सिंह सलूजा, मो. मुस्तकिमउद्दी, विवेश जालान, संजू देवी, राजेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार, सूजीत कपिस्वे, मदन लाल विश्वकर्मा, निकिता गुप्ता, डा. मो. आजाद और समाजिक कार्यकर्ता डा. तारक नाथ देव भी शामिल है. कांटे की टक्कर पिछले रेडक्रॉस के चुनाव के दौरान दिखा था. और कमोवेश, इस बार के चुनाव में भी वही हालात दिख रहे है. क्योंकि पिछले चुनाव में कई दावेदारों ने अपने बेहद खास वोटरों पर भरोषा कर अलग-अलग पदों के लिए चुनाव लड़ा था. कुछ प्रत्याशी तो अपने समर्थकों के समर्थन को लेकर इतने आश्वासत थे कि वो कैंपेनिंग तक करना बंद कर चुके थे. लेकिन ऐसे प्रत्याशियों को उनके अपनों से ही धोखा मिला, और रेडक्रॉस के चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. तो दुसरी तरफ उनके प्रतिद्वंद्वि प्रत्याशियों ने तगड़ा लांबिग कर जब रणनीति के तहत चुनाव लड़ा, तो वो फतह हासिल करने में सफल रहे. हालांकि इस बार के चुनाव में भी अपनों से धोखा खाएं कई ऐसे प्रत्याशी एक बार फिर चुनावी मैदान में है. वैसे रेडक्रॉस के चुनाव में 208 वोटरों को प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करना है. लिहाजा, नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल करने के साथ वोटरों के बीच जाना शुरु कर दिया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours