चक्रधरपुर में बिजली चोरी के आरोप में 6 लोगों पर मामला दर्ज

1 min read

Chakradharpur: झारखंड बिजली वितरण निगम, रांची के आदेशानुसार चक्रधरपुर बिजली विभाग ने ऊर्जा चोरी की रोकथाम के लिए एक शुक्रवार को एक छापामारी दल का गठन किया. जिसमें विभाग के कनींय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अजय हंस, सारणी जयकुमार हंसदा ,मानव दिवस कर्मी शालोम जोर्ज टोप्पो, प्रदीप विश्वकर्मा, मानव दिवस कर्मी गणेश सिरका एवं अन्य शामिल थे.टीम ने चक्रधरपुर शहर में छापेमारी कर 6 लोगों पर अवैध रुप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया. जिन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 34 हजार 900 रुपए जुर्माना लगाया है. इसमें शहर के कुम्हार पट्टी निवासी किशोर प्रजापति को 30470 रुपए और कुम्हार पट्टी निवासी बबलू प्रमाणिक पर 6050 रुपए, चाईबासा चक्रधरपुर मेंन रोड निवासी अनिल कुमार केजरीवाल पर 14560 रुपए, पुराना रांची रोड निवासी निहाल गुप्ता पर 22570 रुपए, रिंकू सिंह टोकलो रोड निवासी पर 42380 रुपए एवं टोकलो रोड छोटा काली मंदिर निवासी मनोज कुमार पर 18870 रुपए जुर्माना लगाया गया है. सभी 6 पर विद्युत उर्जा चोरी के आरोप में चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. उपरोक्त अभियुक्तों पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours