चतरा: गाड़ीलौंग पंचायत से विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ

1 min read

Chatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार तरुण कपूर ने प्रखंड के गाड़ीलौंग पंचायत में आयोजित विकसित भारत अभियान के तहत कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जहां उनका झारखंडी संस्कृति व गीतों के साथ किया गया. जिसके बाद मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी के तहत केन्द्र सरकार की योजनाओं से जुड़े लाभुको ने अपनी बातों को रखा. इस दौरान पीएम किसान,मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य योजनाओं से लाभान्वित लाभुको ने योजना का लाभ मिलने के बाद अपने जीवन काल में हुए बदलावों को अतिथियो के समक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने ने हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत मौजूद लोगों को शपथ दिलाई. वहीं क्षेत्र के खेल समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वालें छात्रो के बीच उन्होंने प्रसस्ति पत्र का वितरण किया. इस दौरान गाड़ीलौंग पंचायत के मुखिया सबीदा खातुन को ओडीएफ प्लस में बेहतर कार्य करने पर प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े स्टॉलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया. इस दौरान स्टांल पर उमड़े लाभुको से भी योजना की जानकारी ली ।इस दौरान गाड़ीलौंग के किसान नागेश्वर बडेय ने कहा कि पीएम किसान योजना का लाभ सभी लोगों को नहीं मिल पा रहा है.सलाहकार ने कहा कि एक परिवार में एक व्यक्ति को लाभ मिलेगा. उन्होंने ने स्टांल में आए अधिकारियों से भी योजना से जुड़ी जानकारी ली. मौके पर विधायक किसुन दास के द्वारा केन्द्रीय सरकार द्वारा प्रकाश डाला गया और साथ ही कंबल का वितरण किया. मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, महामंत्री मिथलेश गुप्ता,अक्षयवयट पांडे, राकेश झा, प्रखंड अध्यक्ष गोविंद तिवारी,शुभम सिंह,रंजीत गुप्ता,सुनील चौरसिया, महेंद्र यादव समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours