चाईबासा के हेसाबांध गांव स्थित जंगल में IED ब्लास्ट में CRPF जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

1 min read

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया है. घटना के बाद घायल जवान को एयरलिफ्ट करके रांची भेजा गया . घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ जारी पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान यह घटना हुई.

 

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार गुरुवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान मुफस्सिल थाना अंतर्गत हेसाबांध गांव के समीप स्थित जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ 194वीं बटालियन का जवान हफीजुर्र रहमान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद तत्काल घायल जवान को एयरलिफ्ट करके बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया. जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है. एसपी आशुतोष शेखर ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है और उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours