जमशेदपुर: संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्ती, कंट्रोल रूम में बैठी पुलिस की चप्पे-चप्पे पर है नजर

1 min read

Ranchi: अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां पूरे देश में खुशी का माहौल है तो वहीं इस समारोह में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना न घटित हो. इसके लिए जमशेदपुर पुलिस भी अलर्ट पर है. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर रविवार को सिटी एसपी के नेतृत्व में पैदल गश्ती किया गया. नशाखोरी, अड्डाबाजी, छेड़खानी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पैदल गश्ती किया गया. पुलिस तथा आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से बिरसानगर, सोनारी, जुगसलाई, बर्मामाइन्स, मनगो आजाद नगर थाना सहित शहर के अन्य थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए पैदल गश्ती की गई. वही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर जमशेदपुर के डीसी और एसएसपी , सिटी एसपी ओर ग्रामीण एसपी की उपस्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के प्रमुख क्षेत्र एवं चौक-चौराहों की गतिविधियों का जायजा लिया गया. पुलिस कैमरे से शहर की चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है. वही मौके पर एसएसपी में कई निर्देश दिये.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours