जमीन पर काम कुछ नहीं, प्रचार-प्रसार और दिखावे पर चल रही सरकार: सुदेश कुमार महतो

1 min read

Ranchi: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सोमवार को कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में जमीनी काम नदारद हैं. साथ ही जनता के सवाल गुम हैं. हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान कहा कि प्रचार- प्रसार और दिखावे में सरकार जुटी है. सिस्टम बेपटरी है. वर्तमान व्यवस्था को बदलने के लिए सकारात्मक विचारों वाले नेतृत्व के साथ आगे बढ़ना होगा. हरमू स्थित केंद्रीय कार्यलय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. मिलन समारोह में गुमला जिला से आये विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कई जनप्रतिनिधियों ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा. इनमें पूर्व कांग्रेस जिला सचिव कमला सिंह, जेएमएम पंचायत पदाधिकारी विजय दास सहित कई अन्य भी शामिल थे. मिलन समारोह के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता देवशरण भगत, गुमला जिला अध्यक्ष दिलीप नाथ साहू सहित अन्य भी उपस्थित रहे.

आपके द्वार कार्यक्रम से स्कूली बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब

आजसू प्रमुख ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार काम नहीं, सिर्फ प्रचार कर रही है. स्कूली बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर बुला कर उनकी तस्वीर खींची जा रही है. इसके चलते उनकी पढ़ाई बाधित हो रही, यह काम उनके विद्यालय में भी किया जा सकता है. पीडीएस सिस्टम के तहत राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ रहा है जिससे गरीब लोगों को उनके हक का राशन नहीं मिल पा रहा है. लोग अपनी समस्या को लेकर लाइन में लगे हैं लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है जबकि राज्य की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की आवश्यकता है. शासन जनता के लिए होता है. यहां शासन अपने हितों के लिए राजशाही में बदल दिया गया है. पार्टी में शामिल हुए सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए श्री महतो ने कहा कि सभी कार्यकर्तओं का आजसू पार्टी में स्वागत है. राज्य की जनता का पार्टी से कनेक्शन बढ़ा है जिसका परिणाम है कि आज राज्य के हर हिस्से से लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours