गंदे पानी को साफ करने के लिए बड़ा तालाब के पास तैयार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का जल्द मिलेगा लाभ

1 min read

Ranchi : रांची नगर निगम (RMC) क्षेत्र के अंतर्गत घरों, प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गंदे पानी को साफ करने की योजना पर काम निगम की ओर से हो रहा है. इसके लिए सेवा सदन के पास स्थित बड़ा तालाब के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण किया गया है. रांची नगर निगम की मानें तो जब इस प्लांट का उपयोग शुरू हो जायेगा तब प्रतिष्ठानों, घरों से निकलने वाले गंदे पानी का शुद्धिकरण किया जायेगा. इसके बाद बड़ा तालाब में सिर्फ साफ पानी का ही प्रवाह होगा. एसटीपी से जुड़ी सभी मुख्य नालियों के इनलेट से निकलने वाले अपशिष्ट जल को भी साफ कर तालाब में प्रवाह किया जायेगा. शनिवार को निगम के प्रशासक अमित कुमार ने एसटीपी परियोजना स्थल पर जाकर कार्य का जायजा लिया. इंजीनियरिंग सेक्शन के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करते हुए टेस्टिंग शुरू करने का निर्देश दिया. उम्मीद जतायी कि इसका जल्दी उपयोग होगा और लोगों को लाभ मिलेगा. मौके पर उप प्रशासक रजनीश कुमार के अलावे इंजीनियरिंग सेक्शन के इंजीनियर और अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours