झारखंड को आज मिलेगी राज्य के सबसे लंबे पुल की सौगात, जानें सीएम हेमंत सोरेन दुमका में किन सड़कों का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास

1 min read

Ranchi: झारखंड की उपराजधानी दुमका को आज एक साथ 20 सड़क व एक मयूराक्षी नदी पर उच्चस्तरीय पुल की सौगात मिलेगी. यह राज्य का सबसे लंबा पुल होगा जो कृषि व आर्थिक विकास के लिए सबसे महत्चपूर्ण होगा. कई जिले भी इससे जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 542 करोड़ की योजना का इसका उद्घाटन शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर राज्य के कैबिनेट मंत्री बादल भी उपस्थित रहेंगे. झारखंड के पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार व अभियंता प्रमुख केके लाल सहित कई अफसर दुमका गये हुए हैं.

143.26 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

दुमका शहर में पूवीे दुमका में गिधनी पहाड़ी से बांध पुलिस लाइन पथ, लंबाई- 3.25 किमी एवं कुर्वा से दुमका रामपुरहाट बाइपास पथ, लंबाई- 2.813 किमी कुल लंबाई- 6.603 किमी, लागत- 120449000.00
पश्चिम दुमका में विजयपुर के मुक्ति धाम पथ भाया एसएसबी कैंप लंबाई-0.916 किमी एवं दुधानी से नेशनल स्कूल पथ माया बड़ा तालाब लंबाई-0.502 किमी व दिग्धी से कोदोगोहिया पथ लंबाई- 2.373 किमी एवं महुआडंगाल से हिजला •भाया वाटर सप्लाई प्लांट लंबाई- 2.550 किमी समेकित लंबाई- 6.341 किमी।
उत्तरी दुमका में कुसुमडीह से एयरपोर्ट पथ भाया बंदरजोरी पथ कुल लंबाई- 3.66 किमी, नकटी चौक से दिग्धी एसआरजी कैंप पथ कुल लंबाई- 3.566 किमी। 6.732 किमी कुल लंबाई.

दक्षिण दुमका- पुराना दुमका से हिजला मेला, बाल सुधार गृह पथ 5.22 किमी, दिशोम गुरू से मोरटंगा पथ लंबाई-1.553 किमी, कुल लंबाई- 6.75 किमी।
श्रीअमड़ा से गोलपुर पथ एवं एसकेएमजी लिंक पथ लंबाई- 11.2 किमी एवं दोदिया दुमका-साहेबगंज पथ से गुजिसिमल दुमका-रामपुरहाटा पथ लंबाई 17.365 किमी, कुल लंबाई- 28.565।
दुमका हवाइ्र अड्डा से गांधी मैदान •भाया बाधमारा इंदिरानगर पथ लंबाई- 7.115 किमी, जिला उद्यान केंद्र करहलबिल से दुमका रेलवे स्टेशन भाया पॉलिटेकनिक कॉलेज लंबाई- 2.027 किमी, एसपी कॉलेज से दुधानी टॉवर चौक रोड •भाया रसिकपुर लंबाई- 2.825 किमी एवं दुमका टाउन एरिया रोउ लंबाई 10.73 किमी, कुल लंबाई- 22.897 किमी राइडिंग क्वालिटी.

पटसरा से कुशबाद एनएच 114ए पथ कुल लंबाई- 2.98 किमी,
कोल्हाकुंडा से दुर्गा मंदिर बासुकीनाथ पथ- कुल लंबाई 2.172 किमी।
बेंगनधारा-सरवाधाम-मंडलडीह पथ- 22.05 किमी
दलाह से मुÞर्गी मोड़ पथ के किमी 26.770 किमी।
मोहरा मोड़ नौनिया लिंक पथ कुल लंबाई- 0.560 किमी।

400 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन 

गर्डी-सरडीहा एनएच 114ए कुल- लंबाई-8.88 किमी
गोपीकांदर-पाकुड़िया पथ 13.125 किमी।
कजलउसहस- पाकुड़िया लंबाई- 5.11 किमी, मलुटी-पतरंगा पथ, 3.23 किमी।
सहारा-कोठिया पथ कुल लंबाई- 20.535 किमी
आसनसोल से चकलता पथ धधकिया से बास्कीचक पथ कुल लंबाई- 25 किमी
आमझड़ी से करमाटांड पथ, 16.250 किमी।
शिवपहाड़ चौक् से शहरजोरी हटिया पथ- लंबाई- 25.570 किमी
गोबरामोड़ नयाडीह से शिकारपुर पथ कुल लंबाई- 15.58 किमी
गांधी चौक काठीकुंड से करबिन्धा रोड- गोविंदपुर-साहेबगंज लिंक रोड- 22.265 किमी
मूरावल दुमका एयरपोर्ट-चकलाता पथ पर मकरमपुर पथ सीतापहाड़ृी मोेड- सिगर-हरको पथ पर कुमराबाद के नजदीक मयूराक्षी उच्चस्तरीय पुल निर्माण का उद्घाटन- 198.11 करोड़

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours