झारखंड में पोटाश की खोज के लिए खान मंत्रालय की पहल, शुरू की ई-नीलामी प्रक्रिया

1 min read

Ranchi : खान मंत्रालय (भारत सरकार) झारखंड में महत्वपूर्ण समझे जानेवाले खनिज पोटाश की खोज में रुचि दिखा रहा है. पोटाश के लिए मुस्कनिया- घरेरीयाटोला- बरवारी पोटाश ब्लॉक का उपयोग होगा. इसके लिए ई-नीलामी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा 20 अन्य महत्वपूर्ण और सामरिक खनिज ब्लॉकों की भी ई-नीलामी की प्रक्रिया आरंभ की है जो अलग अलग राज्यों में हैं. निकेल और कॉपर, ग्रेफाइट और मैंगनीज अयस्क, लिथियम, टाइटेनियम और बॉक्साइट सहित अन्य कई महत्वपूर्ण खनिजों की ई-नीलामी भी इनमें शामिल है. इससे संबंधित सूचनाएं वेबसाइट   www.mstcecommerce.com/auctionhome पर जारी की गयी हैं. इसके अलावा विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.mines.gov.in की भी मदद ली जा सकती है.

खास खनिजों की खोज के लिए 125 नयी परियोजनाएं

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 29 नवंबर को बताया कि महत्वपूर्ण खनिजों की खोज के लिए चालू वित्त वर्ष में 125 नयी परियोजनाएं शुरू की गई हैं. इस समय देश में महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की काफी मांग है. इसे आम तौर पर आयात से ही पूरा किया जाता है. अब देश में महत्वपूर्ण खनिजों की तलाश करने वाली एजेंसियों को 25 प्रतिशत का प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours