झारखंड राज्य जूनियर बालक- बालिका एवं सीनियर पुरुष ग्रामीण फुटबॉल टीम घोषित, आशीष उरांव, संजू और कर्मपाल बनाए गए कैप्टन

1 min read

Ranchi: बिहार ग्रामीण फुटबॉल संघ एवं भारतीय ग्रामीण फुटबॉल महासंघ के सयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ राष्ट्रीय जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिका ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 4 नवंबर से 6 नवंबर तक होगा. कालचक्र फुटबॉल मैदान बोधगया, बिहार में इसका आयोजन होगा. इसमें झारखंड से जूनियर वर्ग में बालक-बालिका एवं सीनियर वर्ग में पुरुष टीम भी खेलेगी.

झारखंड ग्रामीण फुटबॉल संघ के ब्रजेश गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते बताया कि जूनियर बालक वर्ग का कैप्टन आशीष उरांव को, जूनियर बालिका का संजू कुमारी और सीनियर पुरुष वर्ग का कर्मपाल उरांव को बनाया गया है. झारखंड की टीम 3 नवंबर को रांची स्टेशन से बोधगया (बिहार) के लिए प्रस्थान करेगी.

यह है टीम

जूनियर बालक वर्ग- आशीष उरांव (कप्तान), विक्की उरांव, अमीर उरांव, राहुल उरांव, सुरेंद्र उरांव,अभिषेक केरकेट्टा, नीतेश उरांव, प्रवीण उरांव, अनूप उरांव, विकाश कुमार, आदित्य कुमार सिंह। टीम में कोच के तौर पर तापेश्वर बेदिया और मैनेजर कल्याण लकड़ा रहेंगे।

जूनियर बालिका वर्ग– संजू कुमारी (कप्तान), आयशा कुमारी, बीना कुमारी, मनीषा कुमारी, छोटी कुमारी, सोनम कुमारी, निशा कुमारी, चिंता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनामिका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नैंसी कुमारी, चांद कुमारी, नंदनी कुमारी, तमन्ना कुमारी।
टीम के कोच राजा बाबू मुंडा और मैनेजर दीपक मुंडा शामिल हैंl

सीनियर पुरुष वर्ग– कर्मपाल उरांव (कप्तान), उत्सव उरांव, राहुल उरांव, दशरथ कुमार गंझू, विनोद उरांव, संजीत उरांव, अनूप कुजूर, आलोक उरांव, मनोज उरांव, राकेश उरांव, अन्दीप उरांव, नवीन कुमार, बबलू मुंडा, बुधवा भगत। टीम के कोच जीतेंद्र उरांव शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours