झारखंड राज्य स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप: रांची की सरस्वती नायक स्ट्रांग वूमेन, आरती कुमारी बेस्ट लिफ्टर और शुभम साहू को मिला स्ट्रांग मेन का खिताब

1 min read

Ranchi: झारखंड राज्य स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन कोडरमा झुमरी तिलैया के कृष्णा होटल में 25 फरवरी को आयोजित हुआ था, इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से 120 खिलाड़ी भाग लिए. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता स्ट्रेंथ लिफ्टिंग तथा इंन्कलाईन बेंच प्रेस महिला तथा पुरुष वर्ग के लिए हुआ था. इस प्रतियोगिता का आयोजन कोडरमा जिला स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा कोडरमा में पहली बार आयोजित कराया गया.

इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन झारखंड टीम में किया गया जो आने वाले नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव के द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में इंडियन स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन की तरफ से तीन अधिकारी आब्जर्वर के रूप में उपस्थित थे.

इस प्रतियोगिता में रांची के सरस्वती नायक को महिला वर्ग में ओपन पुरुष वर्ग में नील अमृत को जूनियर तथा शुभम साहू को सीनियर वर्ग में स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब मिला। वही इन्कलाईन बेंच प्रेस में आरती कुमारी (रांची) महिला ओपन वर्ग में राजकुमार (कोडरमा) को जूनियर तथा समीर अंसारी (गिरिडीह) को सीनियर वर्ग में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब मिला.

स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के स्वर्ण पदक विजेता – शुभम कुमार साहू, राहुल कुमार, प्रिंस, आर्यन, नील अमृत, शेखर, अमन, समीर अंसारी, साकीर, वसीम अंसारी शुभम तिवारी, सरस्वती नायक, आरती कुमारी, मेघा भदानी, पिंकी रानी और प्रीति कुमारी.

रजत पदक विजेता-  निखिल, पियूष, मोहम्मद फुजिल, कुंदन सिंह, निखिल साहू, देव कुमार, शुभम कछाप, सतीश, साजिद, आनंद कर्मकार, कुंदन केसरी, मोहम्मद रियाज.

कांस्य पदक – मोहम्मद यूसुफ, राजेश, अविनाश कुमार, शिवम तिवारी, रणवीर, मोहम्मद फुरकान, सुमित कुमार, निखिल, कुंदन

प्रतियोगिता संपन्न करने के लिए अशोक गुप्ती, दिनेश नायक, अकेला, हर्ष आनंद, हेमा कुमारी, आयुष, उस्मान, हम्माद अख्तर, सुरेंद्र, राहुल और गणेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours