दादा साहब फाल्के अवॉर्ड में शाहरुख खान ने जीता ‘बेस्ट एक्टर’ का खिताब

1 min read

Mumbai: देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड का मंगवार को देर शाम आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम मुंबई के ताज लैंड्स एंड में हुआ, जहां शाहरुख खान, बॉबी देओल, नयनतारा, करीना कपूर खान, सुनील ग्रोवर, आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, शाहिद कपूर, विक्रांत मैसी, एटली, रानी मुखर्जी  समेत अन्य कई हस्तियां एक से बढ़कर एक आउटफिट में पहुंचे.

इस अवॉर्ड में शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस अवॉर्ड के जीतने पर शाहरुख खान ने ज्यूरी का धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा कि मुझे आखिरी मिनट तक इस अवॉर्ड के जीतने का अहसास नहीं था. अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने कहा, ‘सारी ज्यूरी का मुझे इस सम्मान के लिए चुने जाने पर शुक्रिया अदा करता हूं.’

कई साल से मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला था. इसके बाद से मुझे लगने लगा था कि अब ये अवॉर्ड मुझे नहीं मिलेगा. मैं इस अवॉर्ड को पाकर बेहद खुश हूं. मुझे अवॉर्ड्स हमेशा से ही अच्छे लगते हैं और आकर्षित करते हैं. मैं थोड़ा लालची हूं. मैंने लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश की है. अब मुझे लगता है कि मेरी मेहनत रंग लाई है. मैं जवान देखने वाले दर्शकों का भी शुक्रिया करता हूं. जिन्होंने फिल्म को और मेरी एक्टिंग को इतना प्यार दिया है.’

वहीं विक्की कौशल ने दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में फिल्म ‘सैम बहादुर’ में अपने प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवॉर्डज जीता है. वहीं बॉबी देओल को फिल्म ‘एनिमल’ के लिए बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का अवार्ड मिला है. इसके अलावा डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा को ‘एनिमल’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours